विज्ञापन

घाटी के जंगल में यात्रियों से भरी बस पलटी, खिड़कियां और कांच तोड़कर घायलों को निकाला गया बाहर   

Bus Accident: रायसेन में घाटी के जंगल में यात्रियों से भरी एक बस पलट गई. इस घटना में 12 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं.

घाटी के जंगल में यात्रियों से भरी बस पलटी, खिड़कियां और कांच तोड़कर घायलों को निकाला गया बाहर   

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में रक्षाबंधन के दिन यात्रियों से खचाखच भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.  घटना  शनिवार शाम उड़दमऊ-जैतपुर घाटी के जंगल में हुई. पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी है. 

ऐसे हुआ हादसा 

जानकारी के मुताबिक एक यात्री बस बस गैरतगंज से हैदरगढ़ (विदिशा) जा रही थी. इस बस में क्षमता से दोगुने यात्री थे और उसका ब्रेक भी पूरी तरह काम नहीं कर रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद यात्रियों की चीखपुकार सुनकर उड़दमऊ एवं जैतपुर के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और बस की खिड़कियां और कांच तोड़कर उन्हें बाहर निकाला. घायलों को गैरतगंज सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जिनमें से आठ की हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल भेजा गया. 

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि घायलों को ले जाने के लिए दो घंटे तक जब कोई एंबुलेंस या सरकारी वाहन नहीं पहुंचा तो लोग निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचे.  

एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि बस चालक मौके से फरार हो गया और पुलिस ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. फरार बस चालक की जल्द गिरफ्तारी होगी. 

ये भी पढ़ें दो समुदायों के बीच जमकर चले पत्थर और शराब की बोतलें, तीन थानों की पुलिस ने पहुंच किया नियंत्रित

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close