विज्ञापन

धार में आंधी-तूफान ने बरपाया कहर, लोगों ने आंखों के सामने उजड़ने देखा आशियाना; मकान-दुकान हुए धाराशायी

मध्य प्रदेश के धार जिले में अचानक आई बारिश और आंधी ने कई कच्चे मकानों को धाराशायी कर दिया. लोग अपनी जान बचाने को घर से बाहर निकले, उधर उनके सामने ही मकान और दुकान ढह गए.

धार में आंधी-तूफान ने बरपाया कहर, लोगों ने आंखों के सामने उजड़ने देखा आशियाना; मकान-दुकान हुए धाराशायी

Rain Affect in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के धार जिले के गुजरी क्षेत्र के ग्राम सिरसोदा में बुधवार दोपहर अचानक आए बेमौसम आंधी-तूफान और बारिश ने कहर बरपाया. इस प्राकृतिक आपदा में कई गरीब परिवारों के आशियाने उजड़ गए. हालांकि जनहानि नहीं हुई, लेकिन लोगों का काफी नुकसान हुआ है.

जानकारी के अनुसार, ग्राम सिरसोदा में तेज हवा और धूलभरी आंधी के साथ शुरू हुई इस आपदा ने करीब 8 से 10 कच्चे मकानों को पूरी तरह धराशायी कर दिया. इन मकानों में रहने वाले परिवार तेज हवा और गरजती बादलों की आवाज सुनकर घर से बाहर आए. इससे वो जान बचाने में सफल रहे, लेकिन देखते ही देखते उनका आशियाना मलबे में तब्दील हो गया.

पेड़ उखड़े, दुकानें धाराशायी

तेज हवा के साथ हुई बारिश के कारण सड़क किनारे की कई अस्थाई दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गईं. कई पेड़ उखड़कर गिर पड़े, जिससे रास्तों पर अवरोध पैदा हो गया है.

तहसील को देंगे मुआवजे का आवेदन

सरपंच प्रतिनिधि दिलीप ने बताया कि लगभग 8 से 10 मकानों को नुकसान हुआ है. हम जल्द ही तहसीलदार को आवेदन देकर प्रभावित परिवारों के लिए मुआवज़े की मांग करेंगे.

फसलों को नहीं हुई कोई क्षति

गनीमत रही कि इस बेमौसम बारिश से किसानों को कोई फसल क्षति नहीं हुई है, क्योंकि क्षेत्र में गेहूं की कटाई पहले ही पूरी हो चुकी थी. हालांकि यह बेमौसम बारिश कुछ समय के लिए गर्मी से राहत लेकर आई, लेकिन ग्रामीणों के लिए एक बड़ा संकट बनकर भी आई है. अब प्रभावितों को सरकारी राहत की आस है, और उम्मीद है प्रशासन जल्द कदम उठाएगा.

ये भी पढ़ें- VIDEO: चंद मिनट में साइलेंट अटैक से गई जान, फैक्ट्री के गेट पर कर्मचारी ने तोड़ा दम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close