
Latest Railway News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल मंडल (Bhopal Rail Division) में यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है. ऐसा ही एक उदाहरण 26 मई, सोमवार को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamlapati Railway Station) पर देखने को मिला. एक सतर्क रेलकर्मी की तत्परता से एक यात्री की जान बचा ली गई. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि 26 की रात लगभग 22:40 बजे जब गाड़ी संख्या 12155 भोपाल एक्सप्रेस रानी कमलापति स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 1 से रवाना हो रही थी, तभी एक यात्री, कपिल लीलानी, निवासी विदिशा (45 वर्ष) चलती ट्रेन के पीछे दौड़ते हुए उसे पकड़ने का प्रयास कर रहे थे. ट्रेन के अंतिम छोर पर पहुंचते ही जैसे ही उन्होंने डिब्बे के हैंडल को पकड़ने का प्रयास किया, उनका संतुलन बिगड़ गया और वे नीचे गिर पड़े.

युवक की जान बचाने वाले रेलवे के कर्मी
लगवा दी इमरजेंसी ब्रेक
घटना के समय ड्यूटी पर तैनात ट्रेन मैनेजर वैभव भारतीय ने तुरंत सतर्कता का परिचय देते हुए बिना समय गंवाए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका, जिससे यात्री एक गंभीर दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बच गए. इसके बाद उन्होंने यात्री को ब्रेक वैन में लाकर न केवल उनकी स्थिति की जानकारी ली, बल्कि प्राथमिक स्वास्थ्य जांच भी सुनिश्चित की. जब यात्री की हालत सामान्य हो गई, तब ट्रेन को पुनः सावधानीपूर्वक रवाना किया गया.
ये भी पढ़ें :- उज्जैन के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में अव्यवस्थाएं, 6 लिफ्ट बंद और प्रसूता वार्ड में पंखे नहीं; सड़क पर बह रहा सीवर
यात्रियों से खास अपील
रेल प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि वे कभी भी चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास न करें. ऐसे प्रयास जानलेवा हो सकते हैं और अन्य यात्रियों की सुरक्षा को भी खतरे में डाल सकते हैं. भोपाल में रेल कर्मी की सतर्कता से एक की जान जाने से बच गई. इसको लेकर भोपाल मंडल में मामले की चर्चा है.
ये भी पढ़ें :- Dhokra Art: ढोकरा का दर्द! किलो के भाव बिक रही शिल्पकारों की मेहनत, देखिए कोंडागांव की ये रिपोर्ट