विज्ञापन

43 दिनों बाद फिर जहरीला कचरे पर शुरू हुई किचकिच, जानिए पीथमपुर में क्यों हो रहा विरोध ?

Union Carbide Toxic Waste :  यूनियन कार्बाइड के रासायनिक कचरे से भरे 12 कंटेनर 1 जनवरी की रात में पीथमपुर की रामकी एनवायरो कंपनी में ग्रीन कॉरिडोर बनाकर लाए गए थे. यह कचरा लाने के बाद से इसका विरोध शुरू हो गया. प्रशासन ने न्यायालय से समय मिलने के बाद पीथमपुर वासियों को इसके बारे में समझाने का प्रयास किया.

43 दिनों बाद फिर जहरीला कचरे पर शुरू हुई किचकिच, जानिए पीथमपुर में क्यों हो रहा विरोध ?

Union Carbide Toxic Waste Demonstration :  भोपाल से पीथमपुर धार लाए गए यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे पर सियासत जारी है. वहीं, करीब 43 दिन बाद जहरीले कचरे से भरे कंटेनरों को वाहन से उतारने का काम किया गया. इस दौरान कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, एसपी मनोज कुमार सिंह, एसडीएम प्रमोद कुमार गुर्जर, तहसीलदार जयेश प्रताप सिंह और नगर पुलिस अधीक्षक विवेक गुप्ता ने क्रेन की मदद से सभी कंटेनरों को सुरक्षित तरीके से उतारा. इस दौरान जिले के पांच थानों के प्रभारी और विभिन्न दलों के लोग एवं सामाजिक कार्यकर्ता भी मौके पर मौजूद रहे.

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखे गए कंटेनर 

तीन जनवरी को हुए विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने इस कार्रवाई के लिए विशेष सुरक्षा इंतजाम किए थे. कलेक्टर प्रियंका मिश्रा ने कहा कि सभी 12 कंटेनरों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखा गया है.

ये भी पढ़ें- 14 घंटे के अंदर पुलिस ने 6 साल के 'शिवाय'को किडनैपर्स से छुड़ाया, गोद में लेकर घर तक पहुंचे IG-DIG,देखिए वीडियो

दिया अल्टीमेटम 

कंटेनर सफलतापूर्वक उतारने के बाद प्रदर्शनकारियों ने मीडिया से अपनी नाराजगी जाहिर की और बड़े आंदोलन करने के संकेत दिए. पीथमपुर बचाओ समिति के अध्यक्ष डॉक्टर हेमंत कुमार हीरोले ने कहा कि उनका विरोध था कि जिस प्रकार ये कंटेनर यहां आए थे, उसी प्रकार वापस जाने चाहिए थे. उनके अनुसार, सरकार की मंशा बिल्कुल विपरीत है और वे इसका विरोध करेंगे. कंटेनर उतारे गए हैं, लेकिन वे इन्हें खोलने नहीं देंगे और जल्द ही रणनीति बनाकर आंदोलन करेंगे.

सामाजिक कार्यकर्ता संदीप रघुवंशी ने बताया कि मन बड़ा दुखी है कि शासन प्रशासन द्वारा कंटेनरों को उतारा गया, वे आंदोलनकारियों के साथ मिलकर आगे की रणनीति तैयार करेंगे. आंदोलन भी करेंगे.

ये भी पढ़ें- हर दिन 50 लीटर कच्ची शराब की सप्लाई! ₹40 में 250 ग्राम, 9 संदिग्ध मौतों पर देखिए NDTV की पड़ताल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close