परीक्षा और परिणामों में लेट-लतीफी के लिए बदनाम मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग (MPPSC) अब परीक्षा में जल्दबाजी के लिए निशाने पर आ गया है. दरअसल, आयोग ने 11 मार्च से राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2023 (MPSC State Service Mains Exam ) रखी है. जिससे परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी नाराज हैं. इतना ही नहीं नाराज ये अभ्यर्थी आयोग का घेराव कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं. वहीं इस बीच अभ्यर्थियों की भीड़ देखकर आयोग ने पुलिस बल बुलवाया, लेकिन धरना जारी रही.
कांग्रेस ने अभ्यर्थियों को किया समर्थन
हालांकि इस बीच कांग्रेस (Congress) ने मध्य प्रदेश में एमपीपीएससी मुख्यालय के बाहर स्टूडेंट्स के अनिश्चितकालीन हड़ताल का समर्थन किया है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अभ्यर्थियों की मांगों को जायज बताते हुए इनके साथ न्याय करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने इस मामले को लेकर अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स (X) पर पोस्ट शेयर किया है.
उमंग सिंघार ने लिखा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) राजनीति से हटकर इन युवाओं की तकलीफ भी सुन लीजिए!! एमपीपीएससी के दफ्तर के सामने इकट्ठा हुए ये युवा कोई आंदोलनकारी नहीं देश और प्रदेश का भविष्य है! इनकी मांग भी वाजिब है. आखिर इन्हें मेन्स एग्जाम की तैयारी का समय तो दीजिए!
युवाओं को कुव्यवस्था का शिकार मत बनाइयें
उन्होंने आगे लिखा कि MP सरकार बेरोजगारों को काम नहीं दे सकती तो कम से कम उन्हें उनकी योग्यता परखने का मौका तो दीजिए! वैसे भी MPPSC अपनी लापरवाहियों के लिए हमेशा चर्चा में रहती है! युवाओं को तो उसकी कुव्यवस्था का शिकार मत बनाइए! मैं उनकी 3 महीने का समय देने की सही मांग के पक्ष में हूं और उनके साथ हूं.
मुख्यमंत्री @MohanYadav51 जी राजनीति से हटकर इन युवाओं की तकलीफ भी सुन लीजिए !!!#MP_PSC के दफ्तर के सामने इकट्ठा हुए ये युवा कोई आंदोलनकारी नहीं देश और प्रदेश का भविष्य है! इनकी मांग भी वाजिब है।
— Umang Singhar (@UmangSinghar) February 6, 2024
आखिर इन्हें मैन एग्जाम की तैयारी का समय तो दीजिए! प्रीलिम्स और मैन एग्जाम के बीच… pic.twitter.com/KlamzlXgvZ
ये भी पढ़े: Neemuch: क्रेटा कार में सवार होकर आए दो अज्ञात हमलावरों ने व्यवसाय पर चलाई गोली, एक की मौत