
Protest Against Road With Potholes: गुना जिले के जर्जर रेलवे ओवरब्रिज के गड्ढोंं के प्रति सरकार को जगाने के लिए रविवार को युवाओं ने एक अनूठा प्रदर्शन किया गया. ओवरब्रिज पर बड़े-बड़े अक्षरों में वेलकम टू गुना लिखकर युवाओं ने व्यवस्था पर तीखा कटाक्ष किया है, ताकि जल्द 100 अधिक गड्ढे वाले सड़क की मरम्मत हो सके.
Horrible Collision: नेशनल हाइवे पर जबर्दस्त हादसा, चार लोगों की मौत, घायलों के लिए देवदूत बने विधायक कुशवाह
जज्जी बस स्टैंड से लगे महावीरपुरा रेलवे ओवरब्रिज पहुंचकर किया प्रदर्शन
गौरतलब है शहर के भोपाल-इंदौर मार्ग को जोड़ने वाला महावीरपुरा ओवरब्रिज के गड्डे किसी से छिपे नहीं हैं, जहां आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है. प्रशासन की बेरुखी को देखते हुए रविवार को जागरूक ग्रुप के युवा जज्जी बस स्टैंड से लगे महावीरपुरा रेलवे ओवरब्रिज पहुंच गए और अनोखे तरीके से ओवरब्रिज की दुर्दशा को लेकर प्रदर्शन किया.
गड्ढों से भरे जर्जर ओवरब्रिज पर चूने से लिखा 'वेलकम टू गुना'
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) May 5, 2025
गुना में भोपाल-इंदौर मार्ग को जोड़ने वाले महावीरपुरा ओवरब्रिज के गड्ढों पर जागरूक ग्रुप ने चूना डालकर विरोध जताया. यहां 100 से ज्यादा छोटे-बड़े गड्ढों को चिन्हित कर इन्हें जिम्मेदारों को दिखाने का प्रयास किया. वहीं… pic.twitter.com/fdFj5mramR
ग्रुप ने छोटे-बड़े 100 से अधिक गड्ढों को चूने से घेरकर दिखाया आईना
जज्जी बस स्टैंड से लगे महावीरपुरा रेलवे ओवरब्रिज पहुंचकर जागरूक ग्रुप ने अनूठा सांकेतिक प्रदर्शन किया. जागरूक ग्रुप के युवाओं ने जर्जर ओवरब्रिज की सड़क पर बने 100 से अधिक छोटे-बड़े गड्ढों को चूने से घेरा और बड़े-बड़े अक्षरों में ओवरब्रिज पर वेलकम टू गुना लिखकर सोते हुए लोगों पर कटाक्ष किया.
NSUI Youth Leader Killed: कांग्रेस स्टूडेंट विंग NSUI प्रदेश सचिव शुभम साहू की पीट-पीटकर हत्या
'गड्ढा नहीं भरा गया तो जनसहयोग से गड्ढों को भरने का काम करेंगे'
बकौल अमित तिवारी, विभाग ओवरब्रिज की सड़कों पर उभरे गड्ढों की अनदेखी कर रहा है, जबकि यहां से प्रतिदिन हजारों छोटे-बड़े वाहन रोजाना गुजरते हैं, इसलिए सड़क के गड्ढों को भरने का काम अतिशीघ्र करना चाहिए. आज हमने गड्ढों को चिन्हित करके प्रशासन को आईना दिखाया है, अगर गड्ढा नहीं भरा गया तो जनसहयोग से गड्ढों को भरने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ें-Virtual Love: इंस्टाग्राम पर दोस्ती, प्यार और धोखा...युवती को वर्चुअल फ्रेंडशिप ने कहीं का नहीं छोड़ा!