विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2023

जबलपुर हाई कोर्ट के नए भवन के शिलान्यास में आएंगी राष्ट्रपति मुर्मू, CJI चंद्रचूड़ भी हो सकते हैं शामिल

जबलपुर कलेक्टर ने राष्ट्रपति के दौरे की जानकारी देते हुए कहा है कि राष्ट्रपति के दौरे के लिए हमने प्रशासनिक तैयारियां शुरु कर दी हैं. जबकि चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ का आना अभी तक सुनिश्चित नहीं हो पाया है.

जबलपुर हाई कोर्ट के नए भवन के शिलान्यास में आएंगी राष्ट्रपति मुर्मू, CJI चंद्रचूड़ भी हो सकते हैं शामिल
राष्ट्रपति मुर्मू का जबलपुर दौरा प्रस्तावित है.
जबलपुर:

जबलपुर उच्च न्यायालय के नए भवन का शिलान्यास 27 सितंबर को होने जा रहा है. कहा जा रहा है कि शिलान्यास कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डी वाय चंद्रचूड़ शामिल हो सकते हैं. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का जबलपुर दौरा प्रस्तावित है. जबकि चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ का आना अभी तक सुनिश्चित नहीं हो पाया है. जबलपुर कलेक्टर ने राष्ट्रपति के दौरे की जानकारी देते हुए कहा है कि राष्ट्रपति के दौरे के लिए हमने प्रशासनिक तैयारियां शुरु कर दी हैं.

ये भी पढ़ें - सांची स्तूप : यहां पहुंचने वाले मुख्यमंत्रियों ने सत्ता गंवाई, क्या CM शिवराज तोड़ पाएंगे मिथक?

3q3mn9r

जबलपुर हाई कोर्ट में लंबे समय से नए भवन की मांग हो रही है.

लंबे समय से नए भवन की हो रही थी मांग

जबलपुर हाई कोर्ट में नए भवन की जरूरत लंबे समय से महसूस हो रही थी. यहां काम करने वाले जजों और कर्मचारियों को जगह कम पड़ने से कई तरह की समस्याएं आने लगी हैं. लिहाजा इस न्याय के मंदिर के लिए दूसरा और बहुमंजिला भवन बनाया जाना है. जिसके चलते नए भवन के निर्माण की स्वीकृति कुछ महीने पहले ही मिल गई थी. जगह की कमी को देखते हुए जिला न्यायालय की पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर वहां बहुमंजिला और अत्याधुनिक भवन तैयार करने का निर्णय लिया गया है. इस नए भवन का डिजाइन और प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी को सौंपी गई है. जानकारी के मुताबिक नए भवन में हाई कोर्ट के बेंचों समेत पक्षकारों के लिए भी कई सुविधाएं दी जाएंगी. 

ये भी पढ़ें - MP में सभी को मिलेगा आवास, CM का ऐलान- जल्द लाएंगे मुख्यमंत्री जन आवास योजना

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close