विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 08, 2023

MP में सभी को मिलेगा आवास, CM का ऐलान- जल्द लाएंगे मुख्यमंत्री जन आवास योजना

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव इसी साल होनै हैं...जिसके मद्देनजर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुपर एक्टिव मोड में दिख रहे हैं. शुक्रवार को उन्होंने राज्य के DGP और सभी पुलिस कप्तानों से बैठक के बाद अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए है.

Read Time: 3 min
MP में सभी को मिलेगा आवास, CM का ऐलान- जल्द लाएंगे मुख्यमंत्री जन आवास योजना

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव इसी साल होनै हैं...जिसके मद्देनजर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुपर एक्टिव मोड में दिख रहे हैं. शुक्रवार को उन्होंने राज्य के DGP और सभी पुलिस कप्तानों से बैठक के बाद अधिकारियों को अहम निर्देश दिए है. मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि सरकार जल्द ही मुख्यमंत्री जन आवास योजना ला रही है. इस योजना में वो गरीब रहेंगे जिनके नाम पीएम आवास योजना में नहीं जुड़े हैं. CM ने कहा कि इस योजना के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि पहले इनके दावों की जांच होगी और उसके बाद सूची बनाई जाएगी. इसमें इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा कि कोई अनैतिक कार्य न हो जाए. 

मुख्यमंत्री ने इसके अलावा भी अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए हैं. मसलन- प्रदेश में बिजली की स्थिति सुधारने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे खेती के लिए 10 घंटे की निर्बाध बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित कराएं. इसके लिए जिले के कलेक्टर और ऊर्जा विभाग के अधिकारी बैठक कर सामंजस्य बनाएं.

खराब बारिश की वजह से फसलों को हुए नुकसान के मसले पर CM ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वास्तविकता के आधार पर नुकसान का आकलन करके किसानों को राहत देंगे और फसल बीमा की रकम भी दिलाई जाएगी. 
मुख्यमंत्री ने बताया कि 14 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी बीना रिफाइनरी में आएंगे. इस दौरान बीना रिफाइनरी में 50 हजार करोड़ के निवेश का ऐलान होगा. CM ने बताया कि राज्य में 2 लाख करोड़ का काम किया जाना है. इससे रोजगार के ढेरों नए अवसर पैदा होंगे. इसी बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जल जीवन मिशन के कामों की समीक्षा करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस मिशन के लिए बने सिस्टम की समीक्षा करें और जांचें की कहीं किसी काम में कोई कमी न रह जाए. 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close