विज्ञापन

सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ के उन 38 नक्सलियों का किया सफाया, जिन्होंने कभी 121 जवानों को शहीद और 68 जवानों को किया था घायल

Chhattisgarh Naxal Encounter: थुलथुली-नेंदूर मुठभेड़ की सबसे बड़ी बात यह रही कि सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की मांद कहे जाने वाले अबूझमाड़ की पहाड़ियों को घने रात के अंधेरे में भेदते हुए बिना नुकसान उठाए बड़ी सफलता हासिल की है.

सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ के उन 38 नक्सलियों का किया सफाया, जिन्होंने कभी 121 जवानों को शहीद और 68 जवानों को किया था घायल
थुलथुली-नेंदूर मुठभेड़ में नक्सलियों के पास से बरामद हुआ हथियारों का जखीरा

Anti Naxal Operation: नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले मे गत 4 अक्टूबर को थुलथुली-नेंदूर मुठभेड़ में जवानों ने  2 करोड़ 62 लाख के इनामी वाले कुल 38 नक्सलियों को मार गिराने में सफलता हासिल की थी. एंटी नक्सल ऑपरेशन मुहिम का यह अब तक सबसे सफल अभियान कहा जा रहा है, जिसमें सुरक्षाबलो को बड़ी सफलता हाथ लगी.

सुरक्षाबलों ने थुलथुली-नेंदर मुठभेड़ में उन 38 नक्सलियों को मार गिराने में सफलता पाई, जिन्होंने कभी 121 जवानों की शहादत और 68 जवानों को घायल किया था. करीब 2 करोड़ 62 लाख इनामी 38 नक्सलियों के पास से सुरक्षाबलों ने अत्याधुनिक 1 लाइट मशीन गन, 4 एके 47, 6 सेल्फ लोडिंग रायफल, 3 इंसास, 2 थ्री नॉट थ्री हथियार बरामद किया था.

मुठभेड़ में बरामद 11 हथियारों के जखीरे की शिनाख्त में जुटी छत्तीसगढ़ पुलिस

छतीसगढ़ पुलिस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के पास से बरामद हथियारों के बट नम्बर से अब राज्य के अलग-अलग नक्सल प्रभावित थानों से उनकी शिनाख्त की सूचना जुटा रही थी. अब तक मुठभेड़ में बरामद 11 हथियारों की जानकारी मिली है, जिन्हें लूटने के लिए नक्सलियों ने एसपी समेत कुल 121 जवानों को शहीद और 68 जवानो को घायल किया था. 

Latest and Breaking News on NDTV

प्रभावित इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चला रही है पुलिस

गौरतलब है साल 2003 से लेकर 2021 तक नक्सलियों ने बस्तर के अंदरूनी इलाको में अपनी पकड़ मजबूत बनाकर रखी थी, लेकिन इस बार केंद्र सरकार में गृहमंत्री अमित शाह ने बस्तर से नक्सलवाद खत्म करने की एक डेड लाइन दे दी थी, जिसके बाद से ही लगातार नक्सलगढ़ में फोर्स दाखिल होकर नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन चला रही है.

थुलथुली-नेंदूर मुठभेड़ की सबसे बड़ी बात यह रही कि सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की मांद कहे जाने वाले अबूझमाड़ की पहाड़ियों को घने रात के अंधेरे में भेदते हुए बिना नुकसान उठाए बड़ी सफलता हासिल की है.

थुलथुली-नेंदूर मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को पहुंचाई सबसे बड़ी क्षति

4 अक्टूबर, 2024 में थुलथुली-नेंदूर मुठभेड़ का नेतृत्व कर रहे दंतेवाड़ा एसपी गौरव रॉय और एडिशनल एसपी स्मृतिक राजनाला ने ऐतिहासिक सफलता हासिल करते हुए नक्सलियों को बड़ी क्षति पहुंचाई. थुलथुली-नेदूर मुठभेड़ में नक्सलियों की पीएलजीए (प्यूपिल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) कंपनी नम्बर 6 का पूरा सफाया कर दिया.

ये भी पढ़ें-प्रशासन ने नहीं सुनी गुहार, अब महामहिम से इच्छामृत्यु मांग रहा 23 आदिवासी परिवार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close