विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 23, 2023

सागर : 'कमलनाथ जैसे लोग दोबारा कुर्सी पर ना आएं तो बेहतर है', विपक्ष पर प्रहलाद पटेल का वार

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि कमलनाथ जैसे लोग दोबारा कुर्सी पर ना आएं तो बेहतर होगा. दलहन परियोजना में भ्रष्टाचार को लेकर भी केंद्रीय मंत्री पटेल ने पीसीसी चीफ कमलनाथ से जवाब मांगा.

सागर : 'कमलनाथ जैसे लोग दोबारा कुर्सी पर ना आएं तो बेहतर है', विपक्ष पर प्रहलाद पटेल का वार
सागर में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना

सागर : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की प्रदेश भर के अलग-अलग जिलों में जन आशीर्वाद यात्रा जारी है. सागर में जन आशीर्वाद यात्रा के समापन पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि कमलनाथ जैसे लोग दोबारा कुर्सी पर ना आएं तो बेहतर होगा. दलहन परियोजना में भ्रष्टाचार को लेकर भी केंद्रीय मंत्री पटेल ने पीसीसी चीफ कमलनाथ से जवाब मांगा.

सागर में जन आशीर्वाद यात्रा के समापन पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि छिंदवाड़ा में दलहन प्रोजेक्ट के तहत पांच परियोजनाएं थीं. पांचों परियोजनाओं में पैसा आया. सीधे 400 करोड़ रुपए एडवांस भी निकाल लिए गए लेकिन प्रोजेक्ट के लिए एक ईंट तक नहीं लगी. दलहन प्रोजेक्ट में हुए भ्रष्टाचार को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कमलनाथ से जवाब मांगा है. उन्होंने कहा, 'मैं बिना प्रमाण के नहीं बोलता हूं. यह मामला मैं अपने हाथ में लेकर सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंचा.'

यह भी पढ़ें : सागर : बस के पहिए के नीचे आने से छात्र की मौत, गुस्साए ग्रामीणों की आगजनी और चक्का जाम

'कमलनाथ पर साधा निशाना'
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 'कमलनाथ जैसे लोग दोबारा कुर्सी पर ना आएं तो बेहतर होगा. भ्रष्टाचार की बात करने वाले लोग कुर्सियों पर बैठकर सरकारी धन को अपने और अपने खास लोगों को देकर बाद में खरीद फरोख्त का काम कर रहे हैं. जन आशीर्वाद यात्रा का मकसद है कि हम अपने कामकाज को लेकर जनता के बीच जाएं और भ्रष्टाचार करने वाले प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ लोगों को जागरूक करने का काम करें.'

यह भी पढ़ें : सागर: बेटे ने मांगी साइकिल..तो पिता ने ले ली कुल्हाड़ी से जान, जांच में जुटी पुलिस

'सभी को मर्यादा का पालन करना चाहिए'
भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के अमर्यादित बयान को लेकर लगातार हंगामा हो रहा है. भाजपा सांसद अमर्यादित बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा,

'मैं मर्यादित भाषा का समर्थक हूं. मैंने अपने जीवन में अपनी भाषा की मर्यादा हमेशा रखी है. सार्वजनिक जीवन में सभी को मर्यादा का पालन करना चाहिए.'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
भाई ने अश्लील फिल्म देखकर.... छोटी बहन का किया बलात्कार फिर माँ के सामने....
सागर : 'कमलनाथ जैसे लोग दोबारा कुर्सी पर ना आएं तो बेहतर है', विपक्ष पर प्रहलाद पटेल का वार
Jabalpur Regional Industry Conclave CM Mohan Yadav inaugurated investors from these countries gathered
Next Article
Jabalpur Industry Conclave: CM मोहन यादव ने किया रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का उद्घाटन, इन देशों के निवेशक जुटे
Close
;