
Aniruddhacharya Controversy News: महिलाओं के खिलाफ विवादित बयान देने के बाद सुर्खियां बटोर हे कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को भाजपा के पूर्व सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का साथ मिला है. थावाचक अनिरुद्धाचार्य से मिलने वृंदावन पहुंचे प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने उनके विवादित बयान पर अपना सपोर्ट जाहिर किया.
प्रज्ञा ने अनिरुद्धाचार्य का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि पूर्व में उनकी ओर से दिया गया बयान बिल्कुल सही था. प्रज्ञा ने उनसे कहा कि आपने जो कहा वो समाज की स्थिति व्यक्त करती हैं.
लिव-इन रिलेशन पर प्रज्ञा ने कहा...
लिव-इन रिलेशन का विरोध करते हुए प्रज्ञा ने कहा कि माता को मर्यादा की शिक्षा देनी चाहिए. माता-पिता को बच्चों को संस्कार नहीं दे पाते हैं. इसी वजह से बच्चियां अर्धनग्न दिखाई देती हैं. इससे समाज में दुराचार भी बढ़ रहा है. इसके साथ ही प्रज्ञा ने लड़कियों के पहनावे पर भी नसीहत दी. इस मौके पर प्रज्ञा सिंह ने अनिरुद्धाचार्य से कहा कि आपने जो कहा, वो समाज की स्थिति व्यक्त की है.
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में कई DIG और SP इधर से उधर, 20 IPS अफसरों के हुए तबादले
विवाद बढ़ने पर अनिरुद्धाचार्य मांग चुके हैं माफी
दरअसल, अनिरुद्धाचार्य ने वैवाहिक संबंधों पर विवादित बयान देते हुए कहा था कि लड़की लाते हैं 25 साल की, जबकि 25 वर्ष की लड़की चार जगह मुंह मार चुकी होती है. सब नहीं पर बहुत. उन्होंने आगे यह भी कहा था कि जब जवान होकर आएगी, तो स्वाभाविक है कि उसकी जवानी कहीं फिसल जाएगी. इसके बाद जब विवाद बढ़ा तो उन्होंने माफ़ी मांग ली थी.
यह भी पढ़ें- IAS Award: 16 कर्मचारियों को मिली पदोन्नति; MP के इन अफसरों को मिला IAS में प्रमोशन, देखिए पूरी लिस्ट