
Ujjain Ganesh Temple: मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक मंदिर में लड़कियों के पहनावे को लेकर लगा पोस्टर वायरल हो रहा है. मंदिर में बोर्ड कौन लगा गया यह तो पता नहीं चला लेकिन जिस तरह की बातें इस पर लिखी गईं हैं वो चर्चा का विषय बन गई हैं. इसमें लड़कियों के छोटे कपड़ों के लिए माता-पिता को जिम्मेदार बताया गया है और बताया गया है कि मंदिर में किस तरह के कपड़े पहनकर आना चाहिए.

दरअसल उज्जैन से करीब 55 किमी दूर नागदा के बिड़ला ग्राम स्थित प्रसिद्ध बड़े गणेश मंदिर में एक बोर्ड लगाया गया. जिसमें पांच प्वाइंट लिखे गए है. जिसमें लड़कियों के आधुनिक कपड़े पहनने और ऐसे कपड़ों में मंदिर आने पर सवाल खड़े किए हैं.बोर्ड पर यह भी लिखा गया है कि लड़कियों के अमर्यादित कपड़ों पर उनके माता पिता की मौन स्वीकृति होती है. आगे बढ़ने से पहले ये जान लीजिए की बोर्ड पर क्या लिखा गया है. जिसे हम हू ब हू नीचे दे रहे हैं.
इन 5 प्वाइंट्स से पहनावे की सीख दी
- क्या टी.वी.फिल्मों को देख अपनी नासमझ छोटी बेटियों की अमर्यादित ड्रेस पसंद कर फूहड़ एवं अशालीनता पहनावे का बीज बोने वाली माता है?
- क्या अपनी 10 वर्ष से अधिक उम्र की बेटियों को फूहड़,टाइट एवं छोटे-छोटे कपड़े पहनने पर मौन रहने वाला पिता है?
- क्या छोटे, कम एवं अर्ध नग्न ड्रेस पहनने वाली लड़की को मॉडर्न,स्मार्ट,स्टैंडर्ड एवं आधुनिक समझने वाली सोच है?
- अपनी बेटियों को विचारों की आज़ादी दीजिये, अमर्यादित, अश्लील पहनावों की नहीं
- शालीन एवं मर्यादित कपड़े आपकी बेटी का सुरक्षा कवच हैं
यह बोर्ड कौन कब लगाकर गया किसी को पता नहीं है , हालांकि इसके अंत में जनजागरण समिति लिखा है. अब ये जनजागरण समिति क्या है ये भी स्थानीय लोगों को पता नहीं है. बहरहाल जब हमने मंदिर के पुजारी महासंघ से बात की तो वो भी इस पोस्टर से सहमत दिखे. अखिल भारतीय पुजारी महासंघ के अध्यक्ष महेश शर्मा ने कहा-लड़कियों को अपने पहनावे में शालीनता रखनी चाहिए, खासकर मंदिर में.उन्होंने आगे कहा कि दक्षिण भारत के मंदिरो में ये व्यवस्था लागू है. महाकाल मंदिर में भी ड्रेस कोड लागू है. महेश शर्मा के मुताबिक मंदिर महिलाएं- युवतियां और पुरुष भी शालीन कपड़ों में आएंगे तो सनातन धर्म का मान सम्मान कायम रह सकेगा. मंदिर के बाहर लगे इस बोर्ड का स्थानीय महिलाएं भी समर्थन करती दिखीं.
ये भी पढ़ें: Ujjain : स्कॉटलैंड के बिजनेसमैन से 73 लाख रुपये की ठगी, एक युवक को पुलिस ने दबोचा