Political Storm in MP After Hidma Encounter: आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर हुए मोस्ट वांटेड नक्सली माड़वी हिड़मा के एनकाउंटर ने सर्दी के मौसम में भी मध्य प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा दिया है. एनकाउंटर को लेकर प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आमने-सामने आ गए हैं. दिग्विजय सिंह द्वारा हिडमा एनकाउंटर पर उठाए गए सवाल पर सीएम यादव ने करारा हमला बोला हैं. उन्होंने कहा कि जो वहां (नक्सली) बोलते हैं, यहां दिग्विजय सिंह बोलते हैं. ये नक्सलवादियों के लिए आंसू बहाते हैं, लेकिन मै नक्सली हिंसा का घोर विरोधी हूं. अगर, वो आत्मसमर्पण करते हैं, तो बिना शर्त स्वीकार करना चाहिए. आइए, अब विस्तार से जानते हैं कि दिग्विजय सिंह ने जो वीडियो शेयर किया था उसके क्या था और मोहन यादव ने इसका क्या जवाब दिया.
सबसे पहले पढ़िए दिग्विजय सिंह ने क्या आरोप लगाए ?
दरअसल, इनामी नक्सली माड़वी हिड़मा के एनकाउंटर के बाद पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने इस पर सवाल उठाए. उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया था जो आदिवासी एक्टिविस्ट सोनी सोढ़ी का था. इस वीडियो में सोनी सोढ़ी कहती सुनाई दे रही हैं कि हिड़मा का एनकाउंटर नहीं, हत्या की गई थी. पुलिस की टाइमलाइन और घटनास्थल का आपस में तालमेल नहीं है. हम इसके खिलाफ कोर्ट जाएंगे, इसकी जांच कराएंगे. हालांकि, हंगामा बढ़ने पर दिग्विजय सिंह ने एक और पोस्ट कर खुद को हिंसा का विरोधी बताया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था- आत्मसमर्पण कराना चाहिए, मैं इसके पक्ष में हूं, आदिवासियों के आर्थिक और सामाजिक अधिकार छिने हैं, उन्हें मेनस्ट्रीम में लाया जाना चाहिए. सरकार को देश के आदिवासी क्षेत्र और खासकर बस्तर संभाग में PESA (भारत सरकार पेसा एक्ट) कानून लागू करना चाहिए.
सोनी सोढ़ी कौन, जो हिड़मा की लाश से लिपटकर रोई, शव पर क्यों डाले काले कपड़े? AAP से चुनाव लड़ा
अब पढ़िए सीएम मोहन यादव का पलटवार
राजधानी भोपाल में नव निर्मित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के लोकार्पण के दौरान सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर हमला बोला. उन्होंने कहा - कांग्रेस और राहुल गांधी सेना के शौर्य पर सवाल उठाते हैं. वहीं, जो वहां (नक्सली)बोलते हैं, यहां दिग्विजय सिंह बोलते हैं. नक्सलवादियों को हमारी सेना मारती है और ये नक्सलवादियों के लिए आंसू बहाते हैं. पता नहीं कांग्रेस कब सुधरेगी, एक जैसी ही लाइन पर चलती है. समझ नहीं आता क्या करना हैं.
LIVE: मुखर्जी नगर (कोलार) में, भोपाल में नव निर्मित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का लोकार्पण https://t.co/7foQYTZuHV
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 25, 2025
हिड़मा पर 1.80 करोड़ रुपये का इनाम था
बता दें कि आंध्र और छत्तीसगढ़ के बॉर्डर के जंगल में 18 नवंबर को हुई मुठभेड़ में मोस्ट वांटेड नक्सली माड़वी हिड़मा उसकी पत्नी राजे और पांच अन्य नक्सली मारे गए थे. हिड़मा 34 साल से नक्सलवाद के रास्ते पर था, उस पर छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और ओडिशा की सरकारों ने मिलकर 1.80 करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया था. मोस्ट वांटेड नक्सली हिड़मा पर 340 से अधिक हत्याओं के आरोप थे. वह 2010 में दंतेवाड़ा में 76 CRPF जवानों की हत्या का मास्टरमाइंड था. उसने राहत शिविर में 31 लोगों को जिंदा जलाकर मार दिया था.