
Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक पुलिसकर्मी पर युवक ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसको चोट आई है. हालांकि पुलिसकर्मी की हालात स्थिर है और फरार युवक की तलाश की जा रही है. पीड़ित कॉन्स्टेबल हमले के समय ड्यूटी पर तैनात था. आरोपी युवक ने पुलिसकर्मी पर तब हमला किया, जब चाकू होने का संदेह होने पर उससे पूछताछ की.
पुलिसकर्मी की पहचान आरक्षक जयप्रकाश श्रीराम के रूप में हुई है, जो धनपुरी थाने में तैनात है. जानकारी के अनुसार, धनपुरी थाना क्षेत्र के ज्वालामुखी मंदिर मार्ग में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान बदमाश संतबीर रजक ने पुलिसकर्मी चाकू से हमला किया था.
जुलुसू में घूम रहा था चाकू
आरोपी प्रतिमा विसर्जन के दौरान चाकू लेकर घूम रहा था. जब पुलिसकर्मी को चाकू के बारे में पता चला तो उससे पूछताछ की और चाकू पास में न रखने के लिए कहा. इस पर आरोपी ने चाकू मार दिया. इसके बाद आरोपी फरार हो गया है. पुलिस ने बताया कि संतबीर रजक पर कई आपराधिक दर्ज मामले हैं. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.
ये भी पढ़ें- सीहोर हिट एंड रन केस का वीडियो वायरल: BJP नेता की कार ने ली जान, पुलिस बोली-आरोपी अभी तक 'अज्ञात'