विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2024

साइलेंट अटैक के कारण पुलिस कर्मी की हुई मौत, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ हुआ अंतिम संस्कार

अनिल जैन रविवार को सुबह रोज की तरह अपनी ड्यूटी करने ताल थाने पर पहुंचे थे. इसी बीच एकदम से उनकी तबीयत बिगड़ गई तो उनके सहकर्मी उन्हें तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर ने उन्हें सायलेंट हार्ट अटैक के चलते मृत घोषित कर दिया.

साइलेंट अटैक के कारण पुलिस कर्मी की हुई मौत, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ हुआ अंतिम संस्कार
हार्ट अटैक के कारण पुलिस कर्मी की हुई मौत

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के रतलाम (Ratlam) के ताल थाने पर तैनात हैड कांस्टेबल अनिल जैन का रविवार की सुबह थाने पर हार्ट अटैक आने के चलते निधन हो गया. जिसके बाद शाम को राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई. इसके बाद शांतीवन चौपाटी पर गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया.

साइलेंट अटैक के कारण हुई मौत

अनिल जैन रविवार को सुबह रोज की तरह अपनी ड्यूटी करने ताल थाने पर पहुंचे थे. इसी बीच एकदम से उनकी तबीयत बिगड़ गई तो उनके सहकर्मी उन्हें तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर ने उन्हें साइलेंट हार्ट अटैक के चलते मृत घोषित कर दिया. जैन के दिवंगत होने की सूचना नगर मे आग की तरह फैल गई और नगर में शोक की लहर छा गई. शोक की इस घड़ी में भी जैन की समाजसेवा की नियति बनी रही और उनके परिजनों ने उनके नेत्रदान करने की इच्छा जाहिर की, जिसके बाद भारत विकास परिषद के सदस्यों ने नेत्रदान करवाया. वहीं शााम को उनके निवास पर पुलिस जवान पहुंचे और उन्होंने अपने साथी को राजकीय सम्मान के साथ विदाई देते हुए उनकी अंतिम यात्रा निकाली.

ये भी पढ़ें Bhind : टॉयलेट में बच्ची को दिया जन्म, फिर बाल्टी में छोड़कर भागी मां, मामला जान कर कांप जाएगा दिल 

चौपाटी शांतीवन पर दिया गार्ड ऑफ ऑनर 

विवेकानंद कॉलोनी से निकली अंतिम यात्रा चौपाटी शांतीवन पहुंची. जहां गार्ड ऑफ ऑनर के साथ जैन को अंतिम विदाई दी गई. गार्ड ऑफ ऑनर के बाद उनके पुत्र उत्सव जैन ने उनका अंतिम संस्कार किया. इस दौरान पुलिस महकमे के आला अधिकारी, सहकर्मी के साथ जैन समाज व अन्य समाज के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें सिवनी के विधायक दिनेश राय की अपराधियों को दो टूक, अवैध काम से करो तौबा या मेरी विधानसभा छोड़ दो

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close