
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 को अब महज कुछ ही दिन बचे हुए हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दल रणनीति बनाने में जुट गए हैं. चुनाव शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से हो इसको लेकर बड़वाह अनुभाग के पुलिसकर्मियों के लिए खरगोन में चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन खरगोन एसपी धर्मवीर सिंह के निर्देशानुसार किया गया है.
चुनाव के दौरान पुलिस का मूल कर्तव्य क्या?
एडिशनल एसपी ग्रामीण मनोहर सिंह ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा कि भयमुक्त वातावरण में चुनाव कार्य हो. यह अहम जिम्मेदारी हमारे विभाग के कंधों पर है. इसलिए हम सभी निष्पक्ष और निर्भीक होकर इस चुनाव कार्य में दृढ़ता से अपने कर्तव्य को निभाएं.

चुनाव शांतिपूर्ण व सुरक्षित तरीके से हो इसको लेकर बड़वाह अनुभाग के पुलिसकर्मियों के लिए खरगोन में चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
ये भी पढ़े: इंदौर से अरेस्ट राजेन्द्र बरनाल का खुलासा, लॉरेंस बिश्नोई गैंग को करता था हथियार सप्लाई
इस दौरान एडिशनल एसपी ग्रामीण मनोहर सिंह ने चुनाव के दौरान पुलिस के क्या कर्तव्य हैं, इसके बारे में भी जानकारी दी.
प्रशिक्षण कार्यक्रम में निर्वाचन सबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई
एसडीओपी विनोद दीक्षित ने कहा कि प्रत्येक पुलिसकर्मी चुनाव आयोग के नियमों को समझे. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में चुनाव प्रक्रिया से रूबरू करवाने के लिए मास्टर ट्रेनर डॉ परेश विजयवर्गीय, राजेश आटूदे और सतविंदर भाटिया ने मौजूद पुलिसकर्मियों को निर्वाचन संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं. साथ ही मतदान व मतगणना प्रक्रियाएं भी बताईं.
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान एसडीओपी विनोद दीक्षित, तहसीलदार शिवराम कनासे, टीआई प्रीतम सिंह ठाकुर, सनावद टीआई निर्मल श्रीवास सहित एसडीओपी से आरक्षक प्रधान संदीप चौहान, प्रधान आरक्षक शिवचरण, आरक्षक निखिल बार्चे, एएसआई रोहित धनेरा सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़े: अंबिकापुर पुलिस को मिली कामयाबी, 45 लाख के माल के साथ चोरों को किया गिरफ्तार