विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2025

अलीराजपुर में सामने आया मतांतरण का मामला, पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार

MP News in Hindi: अलीराजपुर जिले में मतांतरण का मामला सामने आया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच शुरू कर दी है.

अलीराजपुर में सामने आया मतांतरण का मामला, पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार

Alirajpur News: अलीराजपुर जिले में मतांतरण का मामला सामने आया है. पुलिस ने अलीराजपुर नगर के तीखी इमली अंबेडकर मार्ग के एक निजी मकान में कार्रवाई करते हुए से मतांतरण करवाने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, अलीराजपुर नगर के तीखी इमली अंबेडकर मार्ग के एक मकान में स्थानीय रहवासियों ने कुछ लोगों द्वारा धर्म परिवर्तन कराने की सूचना पुलिस को दी थी. पुलिस के पहुंचने से पहले स्थानीय रहवासियों ने मकान में मौजूद लोगों को पकड़ने की कोशिश की. इस दौरान कुछ व्यक्ति वहां से फरार होने में कामयाब रहे, लेकिन दो युवकों को रहवासियों ने पकड़ लिया.

शौचालय में जा छुपा आरोपी

पुलिस और लोगों से बचने के लिए एक युवक घर के शौचालय में जा छुपा, जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बिना अनुमति MP विधानसभा की कार्यवाही हुई Live

वहीं, आपको बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अवैधानिक रूप से लाइव कवरेज होने का मामला सामने आया है. इसे लेकर मार्शलों ने विधानसभा की गैलरियों में जांच की. विधानसभा स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने सदन की कार्यवाही के दौरान आपत्ति जताई और कहा कि नियमानुसार बगैर अनुमति के विधानसभा में कवरेज नहीं किया जा सकता है. इस मामले में पुलिस में भी शिकायत दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें- बाप ने बेटी की नर्क की जिंदगी, बेटे ने दिया साथ; छह साल तक कमरे में बनाए रखा बंधक

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close