
Mobile Snatching with IPS Official: भोपाल पुलिस ने सीनियर आईपीएस (Senior IPS) से मोबाइल छीनने वाले तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है. सभी नाबालिग हैं, जो एक ही बाइक पर सवार थे और उन्होंने अफसर क साथ छिनैती को अंजाम दिया था. पुलिस ने बताया कि इंटेलिजेंस IG डॉ आशीष का मोबाइल बाइक चला रहे नाबालिगों ने छीन लिया था और फरार हो गए थे.
आरोपी वहीं पकड़े गए हैं, जहां आईपीएस का मोबाइल चोरी के बाद बंद हुआ था. जगह चूनाभट्टी थाना क्षेत्र के दुर्गा नगर इलाके में है.
VIP इलाके में हुई छिनैती
राजधानी भोपाल का चार इमली इलाका सबसे वीआईपी है. यहां कई अफसर, मंत्रियों के बंगले हैं. बताया जा रहा है कि इंटेलीजेंस के आईजी डॉ आशीष 24 सितंबर की रात को खाना खाने के बाद पत्नी के साथ टहल रहे थे, तभी बाइक सवार उनका मोबाइल छीनकर भाग गए. इसका बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया.
तलाश के लिए क्राइम ब्रांच समेत 6 से 7 थानों की पुलिस आरोपियों के तलाश में लगाई गईं. घटना के बाद पुलिस तुरंत एक्टिव हो गई थी और मोबाइल की लोकेशन ट्रैक कर शुरू कर दिया. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालना भी शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें- MP News: दुर्गा मंदिर में घुसे दलित युवकों को धक्का देकर उतारा नीचे, डंडा लेकर धमकाया; थाने में FIR दर्ज