विज्ञापन

MP News: दुर्गा मंदिर में घुसे दलित युवकों को धक्का देकर उतारा नीचे, डंडा लेकर धमकाया; थाने में FIR दर्ज

सिवनी जिले के सादक सिवनी गांव में एक दलित व्यक्ति द्वारा दुर्गा पंडाल में पूजा करने पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Seoni Hindi News: सिवनी जिले के सादक सिवनी गांव में दुर्गा पंडाल में दलित द्वारा पूजा करने पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई है. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें  समाज के लोगों ने कुछ शब्द भी कहे. इससे आहत होकर दलित समाज के लोग छपारा थाना पहुंचे और शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

वीडियो में दिख रहा था कि एक अधेड़ शख्स को मंदिर में जाने से मना कर रहा है और उसको डंडे से भी डरा रहा है. युवक का कहना है कि मंदिर सार्वजनिक है, इसमें सभी का पूजा करने का अधिकार है.

मंदिर में गए तो धक्का मारकर उतारा

पीड़ित दिनेश ने बताया कि नवरात्रि के मौके पर वह मंदिर में दुर्गा पूजा करने के लिए गया था. आरोप लगाया कि वह पूजा करने से मना करते हैं और छुआछूत करते हैं. साथ ही कहा कि उसे मारने की धमकी दी गई.

वहीं, पीड़ित दयाराम अहरबा का कहना है कि दुर्गा मंच में चंदा देने के लिए गया था, जहां पंडा बाबा को चंदा दिया था. दयाराम ने आरोप लगाया कि जब वह मंदिर में थे तो गांव के ही नरेश ठाकुर ने उन्हें धक्का मारकर मंदिर से उतार दिया. उसने डंडा दिखाकर धमकाया.

कार्रवाई करेगी पुलिस

पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता ने भी इस बारे में कहा कि मामला संज्ञान में आया है, केस दर्ज किया गया है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

ये भी पढ़ें- ऐसा शैतान जो निर्वस्त्र होकर खोदता था औरतों की कब्र... चुनता था अमावस की रात, रूह कंपा देगी हत्यारे की कहानी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close