New Medical College in MP: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज मंगलवार, 29 अक्टूबर को नीमच (Neemuch), मंदसौर (Mandsaur) और सिवनी (Seoni) में चिकित्सा महाविद्यालयों (Medical College) का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे इसको लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा है कि चिकित्सा के क्षेत्र में मध्यप्रदेश की नई पहचान बन रही है. वहीं आज प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) प्रदेश के 81 लाख किसानों के खातों में 1624 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे और 512 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति-पत्र वितरण भी करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि जिस गति से प्रदेश के जिलों में चिकित्सा महाविद्यालय प्रारंभ किये जा रहे हैं, जल्द ही हर जिले में चिकित्सा महाविद्यालय होगा.
स्वास्थ्य सेवाओं का हो रहा निरंतर विस्तार
— Public Health & Medical Education Department, MP (@healthminmp) October 28, 2024
आत्मनिर्भर #मध्यप्रदेश का सपना हो रहा साकार@PMOIndia @narendramodi @JPNadda@CMMadhyaPradesh @rshuklabjp@nsp2106 #HealthCare #JansamparkMP #MadhyaPradesh #mandsaur pic.twitter.com/04T9TScdeV
मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा : सीएम मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए आगामी दो वर्ष में लगभग 25 हजार पदों को भरने की कार्य-योजना है. प्रदेश में मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 200-250 एकड़ के क्षेत्र में मेडिकल पार्क विकसित होंगे, जिससे विभिन्न सुपर स्पेशलिटी सेवाएं आमजन को एक ही स्थान पर उपलब्ध हो सकेंगी. प्रदेश के कुल 346 सामुदायिक केन्द्रों को एफआरयू में उन्नत करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किए जाने की कार्य योजना तैयार की गई है. प्रदेश में सिकल सेल एनीमिया की रोकथाम एवं बचाव के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. सभी जनजातीय बहुल जिलों में सिकल सेल एनीमिया की जांच की जा रही है.
मध्यप्रदेश सरकार के निरंतर प्रयास
— Jansampark MP (@JansamparkMP) October 28, 2024
हर क्षेत्र का समग्र विकास
मध्यप्रदेश में शुरु होंगे तीन नए मेडिकल कॉलेज
नीमच, मंदसौर और सिवनी को मिली सौगात
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी करेंगे वर्चुअल लोकार्पण
गरिमामयी उपस्थिति -मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
⏩मुख्यमंत्री किसान… pic.twitter.com/vP2trZv1ui
गंभीर रोगियों के लिए हवाई सेवा
पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा के अंतर्गत प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों से अत्यंत गंभीर रूप से बीमार और दुर्घटनाग्रस्त लोगों को एयरलिफ्ट कर समय पर उपचार उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार ने संवेदनशील पहल की है. हेलीकाप्टर में स्ट्रेचर और पैरामेडिकल स्टॉफ की व्यवस्था रखी गई है. चिकित्सा शिक्षा विभाग और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विलय का निर्णय सुशासन और कार्यदक्षता का उदाहरण बना है. वहीं आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रदेश में अब तक 4 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड वितरित किए जा चुके हैं.
यह भी पढ़ें : Madhya Pradesh News : PM Modi का MP को तोहफा , 3 Medical College की दी सौगात
यह भी पढ़ें : Diwali 2024: छोटे दुकानदारों व स्ट्रीट वेंडर्स के लिए खुशखबरी, CM मोहन ने एकादशी तक ये शुल्क किया माफ
यह भी पढ़ें : Run for Unity: एकता दौड़ को हरी दिखाएंगे 'मोहन-विष्णु', फिटनेस मंत्र और यूनिटी की शपथ भी दिलाएंगे
यह भी पढ़ें : Madhya Pradesh Day: 4 दिनों तक उत्साह से मनाया जाएगा MP का 69वां स्थापना दिवस, CM ने बताया ये है प्लान