Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम "मन की बात" में मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के सफाई कर्मियों की दिल खोल कर प्रशंसा की. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में "मन की बात" कार्यक्रम को सुना. उन्होंने झाबुआ के सफाई कर्मियों के कार्य का विशेष उल्लेख करने पर हर्ष व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया. प्रधानमंत्री मोदी ने "मन की बात" में कहा कि झाबुआ जिले के सफाई कर्मी भाई-बहनों ने 'वेस्ट टू वेल्थ' के संदेश को सच्चाई में बदलकर दिखाया है. सफाई कामगारों ने सही तरीके से 3-R के मंत्र 'रिड्यूस-रीयूज-रीसाइकिल' को अपनाया है.
हेलिकॉप्टर, तोपें, कार समेत तैयार किए ये सब
मध्य प्रदेश के झाबुआ में हमारे सफाईकर्मी भाई-बहनों के प्रयास से Reduce, Reuse और Recycle के मंत्र को और मजबूती मिल रही है। इन्होंने कचरे से बने अद्भुत Art Works से जिस प्रकार एक पार्क को सजाया है, वो वहां आने वाले लोगों को भी हैरान कर रहा है। pic.twitter.com/q3RNiYMy4a
— Narendra Modi (@narendramodi) August 25, 2024
PM मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश के झाबुआ मे कुछ ऐसा शानदार हो रहा है, जिसे आपको जरूर जानना चाहिए. झाबुआ में हमारे सफाई कर्मी भाई-बहनों ने कमाल कर दिया है. उनकी टीम ने शहर में उपयोग उपरांत फेंके गये वेस्ट मटेरियल से विभिन्न कलाकृतियाँ बनाई हैं. प्लास्टिक बॉटलों, पुराने टायरों, पुराने पाइप आदि वेस्ट मटेरियल का उपयोग करके हेलिकॉप्टर, तोपें, कार, जेएमसी (झाबुआ नगर पालिका लोगो), पान के पत्ते, यातायात सिंगल प्वाइंट, दीवार, पौधों हेतु क्यारियाँ, गमलें, आरामदायक बेंच व सोफे इत्यादि की अद्भुत कलाकृतियां बनाई गई हैं.
ये भी पढ़ें- Bhind: धर्म देखकर एक्शन लेने वाले ऑडियो वायरल होने के बाद अब Collector इस वजह से आए विवादों में...
प्रशासनिक अमले को बधाई दी
CM मोहन यादव ने कहा प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मध्यप्रदेश के झाबुआ के विशेष उल्लेख पर जिले के सफाई कामगारों, नागरिकों और स्वच्छ भारत मिशन अभियान-2024 के तहत झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना के मार्गदर्शन एवं नगर पालिका अध्यक्ष कविता सिंगार के निर्देशन में हुए बेहतरीन कार्य के लिये प्रशासनिक अमले को बधाई दी. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आशा व्यक्त की कि 'वेस्ट टू वेल्थ' के संदेश के साथ सृजन का यह सफल प्रयोग अन्य जिले में भी अपनाया जायेगा.
ये भी पढ़ें- ओलंपिक खेलों की 'चोकर' हैं विनेश फोगाट? 3 बार मिला मौका, तीनों बार लौटी खाली हाथ!