PM Mitra Park Bhoomipujan: मध्य प्रदेश के धार जिला पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अपने जन्मदिन पर स्वदेशी वस्तुओं की पुरजोर वकालत की. उन्होंने कहा कि यह त्योहारों का मौसम है और हमें स्वदेशी के मंत्र को याद रखना चाहिए. इसे अपने जीवन में शामिल करना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मध्य प्रदेश के धार जिले के भैंसोला गांव में देश के पहले ‘पीएम मित्र पार्क' का शिलान्यास किया था. यह पार्क प्रदेश के कपड़ा एवं वस्त्र उद्योग को नई पहचान देगा, हजारों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगा तथा किसानों की उपज को उचित मूल्य दिलाने में सहायक सिद्ध होगा.

हिंदुस्तानी का होना चाहिए पसीना
पीएम मोदी ने कहा, "मेरी 140 करोड़ देशवासियों से करबद्ध प्रार्थना है. आप जो भी खरीदें, वह हमारे देश में ही बना होना चाहिए. आप जो भी खरीदें, उसमें पसीना किसी न किसी हिंदुस्तानी का होना चाहिए. आप जो भी खरीदें, उसमें मेरे हिंदुस्तान की मिट्टी की महक होनी चाहिए."
महात्मा गांधी ने स्वदेशी को आज़ादी का माध्यम बनाया था, अब हमें स्वदेशी को विकसित भारत की नींव बनाना है। यह तब होगा जब हम अपने देश में बनी हुई हर चीज पर गर्व करेंगे।
— BJP (@BJP4India) September 17, 2025
जब हम स्वदेशी खरीदते हैं, तब हमारा पैसा देश में ही रहता है, वही पैसा फिर देश के विकास के काम आता है।
उसी पैसे से… pic.twitter.com/BEBvENKm1B
देश का पैसा देश में ही रहता है- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे देश का पैसा देश में ही रहता है और यही पैसा विकास के काम आता है. उन्होंने कहा, ‘‘सड़कें, स्कूल, चिकित्सालय बनते हैं. पैसा गरीब कल्याण के काम आता है. मध्यम वर्ग के सपनों को पूरा करने के लिए बहुत धन की जरुरत है, जिसे हम छोटी-छोटी चीजें करके अर्जित कर सकते है.''

जीएसटी भी हो जाएगा लागू
पीएम मोदी ने कहा कि 22 सितंबर से नवरात्रि के पहले दिन से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी, GST) की कम दरें लागू हो रही हैं और देशवासियों को स्वदेशी चीजें खरीदकर उसका लाभ लेना चाहिए.


दुकान के बाहर लगाए स्वदेशी बोर्ड
उन्होंने कहा कि हर दुकान में स्वदेशी का बोर्ड लगा होना चाहिए और गर्व से कहना चाहिए कि यह स्वदेशी है. प्रधानमंत्री ने व्यापारी समुदाय से आग्रह किया कि वे भी देशहित में इस अभियान में अपना योगदान दें. उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाना है. सारे छोटे-मोटे व्यापारी, आप जो भी बेचें, वह हमारे देश में बना होना चाहिए. महात्मा गांधी ने स्वदेशी को आजादी का माध्यम बनाया और हमें स्वदेशी को विकसित भारत की नींव बनाना है.

ये भी पढ़ें- 'पलक झपकते ही घुटनों पर आया पाकिस्तान'; PM Modi ने MP के धार से कहा- पाकिस्तानी आतंकी ने रो-रो कर...
उन्होंने कहा कि यह तब होगा जब देश में बनी चीजों पर हम गर्व करेंगे. उन्होंने इस दौरान लोगों से ‘गर्व से कहो, यह स्वदेशी है' के नारे भी लगवाए.
अपने बर्थडे पर पीएम मोदी का एमपी का दूसरा दौरा
प्रधानमंत्री मोदी 17 सितंबर को 75 वर्ष के हो गए और उनके जन्मदिन पर मध्य प्रदेश का यह उनका दूसरा दौरा है. प्रधानमंत्री ने 17 सितंबर, 2022 को नामीबिया से लाए गए जंगली चीतों को राज्य के श्योपुर जिले के कुनो राष्ट्रीय उद्यान के एक बाड़े में छोड़ा था. इन चीतों को ‘प्रोजेक्ट चीता' के तहत भारत लाया गया था.