Madhya Pradesh Assembly election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP vidhan sabha chunav 2023) में अब महज तीन दिन का समय ही शेष रह गया है. 15 नवंबर की शाम से प्रचार-प्रसार थम जाएगा. प्रचार में 1 दिन शेष रहे हैं. ऐसे में अब भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के दिग्गज नेता पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में हैं. आज मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan), केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई नेता चुनावी सभा और रोड-शो करेंगे.
पीएम मोदी आज तीन जिलों में करेंगे तूफानी दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनावी राज्य मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं. यहां पर वह तीन जिलों का तूफानी दौरा करेंगे. पीएम 11 बजे बैतूल पहुंचेंगे और यहां जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वो दोपहर 3:45 बजे झाबुआ पहुंचेंगे. यहां पर वह हवाई पट्टी पर जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां सभा करने के बाद पीएम इंदौर के लिए रवाना हो जाएंगे. यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो करेंगे. वहीं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सुबह 11:30 बजे रतलाम में, दोपहर 2 बजे नर्मदापुरम जिले के सिवनी और मालवा में, जबकि दोपहर 3:10 बजे हरदा जिले में जनसभा को संबोधित करेंगे.
चार जिलों में जनसभा को संबोधित करेंगे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
इधर, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 14 नवंबर को सुबह 11.30 बजे छिंदवाड़ा और दोपहर 1 बजे बालाघाट में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, रायसेन, विदिशा और भोपाल में करेंगे चुनावी प्रचार-प्रसार करेंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रदेश के चार जिलों में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. सीएम योगी रीवा, छतरपुर, भिंड और ग्वालियर में जनसभा को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़े: आज ग्वालियर के दौरे पर आएंगे सीएम योगी, फूलबाग मैदान में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित
मुरैना, श्योपुर और ग्वालियर के दौरे पर रहेंगे नरेंद्र सिंह तोमर
केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना, श्योपुर और ग्वालियर के दौरे पर रहेंगे, जबकि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भिंड, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर के प्रवास पर रहेंगे. वहीं उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य छतरपुर, निवाड़ी, शिवपुरी, ग्वालियर में आमसभा को संबोधित करेंगे. उत्तर प्रदेश के मंत्री नंद गोपाल नंदी सतना और सांसद मनोज तिवारी सिंगरौली की विभिन्न विधानसभाओं में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे.
ये भी पढ़े: अखिलेश ने बताया जाति जनगणना का फॉर्मूला, बोले- तीन महीने में काम हो जाएगा पूरा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज ठोकेंगे चुनावी ताल
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जबलपुर के दौरे पर रहेंगे. शाह ग्राउंड मेडिकल कॉलेज में शाम 5:00 बजे पश्चिम विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी राकेश सिंह (BJP Candidate Rakesh Singh) के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद अमित शाह सड़क मार्ग से मालवीय चौक पहुंचेंगे जहां शाम 5:45 बजे उत्तर मध्य विधानसभा शीट से भाजपा प्रत्याशी अभिलाष पांडे के समर्थन में रोड शो करेंगे. इसके बाद शाह पूर्व विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी अंचल सोनकर के समर्थन में रोड शो करेंगे.
ये भी पढ़े: कांग्रेस ने ED से की केंद्रीय मंत्री तोमर के बेटे के वीडियो की जांच की मांग, PM व CM की चुप्पी पर उठाए सवाल