
MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के अशोक नगर ज़िले में आज कुछ लोगों का गुस्सा जमकर फूटा. जिसके बाद जिले की नगर परिषद शाढ़ौरा में सैकड़ों लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया. महिलाओं की संख्या भी ज्यादा थी. लोगों ने नगर परिषद अध्यक्ष और सीएमओ के खिलाफ नारे लगाए. दरअसल, पीएम आवास योजना के तहत लोगों को मकान बनाने के लिए सरकारी सहायता राशि मिलनी थी. लेकिन प्रदर्शनकारियों का कहना है कि स्वीकृत योजना के बावजूद दो साल से पैसा नहीं मिला. इसके बाद लोग परेशान हैं. वे कई महीनों से नगर परिषद के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही.
प्रदर्शन के दौरान क्या हुआ?
बताया जा रहा है कि लोग तख्तियां लेकर नारेबाजी करने लगे. साथ ही उन्होंने नगर परिषद कार्यालय का घेराव किया. जिसके बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. यही नहीं, वहां आकर अध्यक्ष और सीएमओ को आकर बात करनी पड़ी. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हम दो साल से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन पैसा नहीं मिला. लोगों ने कहा कि बार-बार दफ्तर आते हैं, लेकिन कोई जवाब नहीं देता. मामले में लोगों ने कहा है कि हमें जल्द से जल्द हमारा हक चाहिए.
ये भी पढ़ें :
• गरियाबंद के 300 परिवारों पर क्यों मंडरा रहा संकट ? चकनाचूर हुआ अपने घर का सपना
• साहब कब मिलेगा आवास ? गरीब कर रहे इंतजार, ठेका कंपनी की मनमानी से लोग परेशान
क्या बोले अधिकारी?
अधिकारियों ने एक महीने के अंदर सभी खातों में राशि डालने का भरोसा दिया. तब जाकर कहीं प्रदर्शन खत्म हुआ. गौरतलब है कि 20 महीने पहले कलेक्टर ने 862 लाभार्थियों को अपात्र घोषित कर दिया था. जिसके बाद तत्कालीन CMO यशवंत राठौर को निलंबित किया गया था. बाद में नए सिरे से जांच के आदेश दिए गए थे.
ये भी पढ़ें :
• गरीबों के घर पर रसूखदारों का कब्ज़ा ! PM आवास में धांधली... तस्वीरों ने खोली पोल
• PM Awas के तहत MP में बनाए जाएंगे 10 लाख मकान, कौन होगा पात्र, कैसे मिलेगा लाभ?