
PM Awas Yojana 2.0: मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) शहरी-2.0 सबके लिये आवास मिशन शुरू किया जा चुका है. यह मिशन वर्ष 2029 तक 5 वर्ष की अवधि के लिये क्रियान्वित किया जाएगा. देश भर में एक करोड़ और मध्यप्रदेश में 10 लाख नवीन आवासों के निर्माण का कार्यक्रम तैयार किया गया है. इस योजना का उद्देश्य सभी पात्र शहरी गरीब एवं आवासहीन परिवारों को सुरक्षित स्थायी और किफायती आवास उपलब्ध कराना है. प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी-1.0 (पीएमएवाई) में अब तक 8 लाख 50 हजार आवासों का कार्य पूरा किया जा चुका है. इस पर अब तक 22 हजार 975 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है. नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अधिकारियों को पीएमएवाई-यू-2.0 के लक्ष्य को समय-सीमा में हासिल करने के लिये निर्देश जारी किये गये हैं.
आवास योजना में लाभार्थी को दी जायेगी ये मदद PM Awas Yojana Beneficiary
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी-2.0 में पात्र लाभार्थी को 4 प्रमुख घटकों के माध्यम से लाभ दिया जायेगा. योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाया गया है. केन्द्र और राज्य सरकार की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र परिवार आवास के अभाव में न रहे.
Pradhan Mantri Awas Yojana-Urban was started by Prime Minister @narendramodi in the year 2015.
— All India Radio News (@airnewsalerts) January 13, 2024
In the 8 year journey of PM Awas Yojana, #PMAYUrban the government has provided safe shelter as well as a dignified life to the people.
Key Points :
🏘️More than 1.19 crore houses… pic.twitter.com/uVhP4h4ugP
आवेदन कैसे करें? PM Awas Yojana Apply Online
इच्छुक हितग्राही आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा विकसित यूनिफाइड वेब पोर्टल (https://pmay-urban.gov.in/) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिये हितग्राही अपने संबंधित नगरीय निकाय कार्यालय में भी सम्पर्क कर सकते हैं.
स्पेशल फोकस ग्रुप PM Awas Yojana Special Focus Group
पीएमएवाई-यू-2.0 विभिन्न वर्गों के लिये समानता सुनिश्चित करता है, जिसमें कल्याणी, अकेली महिलाएँ, दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिक, ट्रांसजेंडर, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक और अन्य कमजोर वंचित वर्गों की आवास आवश्यकता को ध्यान में रखा गया है. इस योजना में विशेष रूप से सफाईकर्मियों, पीएम स्वनिधि योजना के तहत चिन्हित स्ट्रीट वेण्डर्स, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत विभिन्न कारीगरों, आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिकों, झुग्गी-बस्तियों और चालों के निवासियों और अन्य पात्र समूहों को प्राथमिकता दी जायेगी.
यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: 5 साल में 10 लाख लोगों को मिलेगी पक्की छत, MP में पीएम आवास योजना शहरी 2.0 को मिली मंजूरी
यह भी पढ़ें : e-Zero FIR: अब साइबर अपराधी तेजी से पकड़े जएंगे! साइबर सुरक्षित भारत की नई पहल के बारे में जानिए
यह भी पढ़ें : Waqf Law: वक्फ कानून पर सुनवाई के दौरान खजुराहो का जिक्र, जानिए सीजेआई ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : MI vs DC: मुंबई vs दिल्ली के बीच महामुकाबला, कौन मरेगा बाजी? पिच रिपोर्ट से Live मैच तक जानिए आंकड़े