
Madhya Pradesh Plastic Factory Fire: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) के हीरानगर इलाके में बुधवार को प्लास्टिक फैक्ट्री (Plastic Factory Fire) में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि उसकी लपटें दूर-दूर तक निकलने लगी. जैसे ही लोगों ने आग की लपटें देखी तो इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की दी. वहीं सूचना के बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
इंदौर के प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग
जानकारी के मुताबिक, दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. हालांकि दमकलों को संकरी गली होने के कारण घटनास्थल पर पहुंचने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. इस आगजनी से फैक्ट्री को काफी नुकसान पहुंचा है.
मौके पर पहुंची दमकल की 2 गाड़ियां, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
यह घटना हीरा नगर के सुखलिया गांव इलाके के डी सेक्टर की है. यहां बुधवार को प्लास्टिक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन फैक्ट्री के अंदर प्लास्टिक का सामान रखे होने के कारण आग ने भयावह रूप ले लिया. आग का धुआं काफी दूर से दिखाई दे रहा था. इतना ही नहीं आस पास के घरों तक आग का धुंआ पहुंच गया था. हालांकि सूचना के बाद फायर फाइटर की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.