Kendriya Vidyalaya New School Approval: मैहर के लिए शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी और लंबे समय से प्रतीक्षित खुशखबरी सामने आई है. करीब दो वर्षों के इंतजार के बाद आखिरकार मैहर में केंद्रीय विद्यालय के संचालन को केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है. इस फैसले से न सिर्फ विद्यार्थियों, बल्कि अभिभावकों और पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है. अब मैहर के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण केंद्रीय स्तर की शिक्षा के लिए बाहर के शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा.
2026‑27 सत्र से शुरू होगा संचालन
जानकारी के अनुसार, केंद्रीय विद्यालय मैहर का संचालन शैक्षणिक सत्र 2026‑27 से शुरू किया जाएगा. फिलहाल विद्यालय को अस्थायी रूप से संचालित किया जाएगा, ताकि पढ़ाई समय पर शुरू की जा सके. इसके लिए सभी आवश्यक प्रशासनिक और शैक्षणिक तैयारियां की जा रही हैं.
मां शारदा देवी यात्री निवास में अस्थायी व्यवस्था
प्रारंभिक तौर पर केंद्रीय विद्यालय का संचालन मां शारदा देवी यात्री निवास क्रमांक‑3, वृद्धाश्रम के सामने स्थित भवन से किया जाएगा. इस भवन को अस्थायी रूप से विद्यालय संचालन के लिए चुना गया है, जहां आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की प्रक्रिया चल रही है.
पहले चरण में कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाई
शुरुआत में केंद्रीय विद्यालय मैहर में कक्षा 1 से कक्षा 5 तक की पढ़ाई कराई जाएगी. प्रत्येक कक्षा के लिए एक‑एक सेक्शन संचालित होगा. इससे प्राथमिक स्तर के विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षक, अनुशासित माहौल और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी. आने वाले समय में संसाधनों और आवश्यकताओं के अनुसार उच्च कक्षाओं की शुरुआत भी की जा सकती है.
दिसंबर 2024 में मिली थी स्वीकृति
गौरतलब है कि दिसंबर 2024 में केंद्र सरकार ने देशभर में 85 नए केंद्रीय विद्यालयों को स्वीकृति दी थी. इसी सूची में मैहर का नाम भी शामिल था. यह निर्णय जिले के लिए शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है.
प्रवेश प्रक्रिया तय कार्यक्रम के अनुसार होगी
अस्थायी भवन से जुड़ी सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) द्वारा 2026‑27 सत्र के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इससे मैहर और आसपास के क्षेत्रों के विद्यार्थियों को केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने का अवसर मिलेगा.