Toxic Waste Management : भोपाल से पीथमपुर लाए गए यूनियन कार्बाइड के कचरे को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हैं. इस मामले पर इंदौर भाजपा कार्यालय पर शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इंदौर संभाग के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में मंत्री तुलसी सिलावट, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार और धार विधायक नीना वर्मा भी उपस्थित रहे.
'प्रदेश सरकार जन भावनाओं के प्रति संवेदनशील'
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए वीडी शर्मा ने भोपाल से पीथमपुर लाए गए यूनियन कार्बाइड के कचरे को लेकर प्रदेश सरकार के रुख का बचाव किया, उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जन भावनाओं के प्रति संवेदनशील है, और जब तक इस मामले में जनता की भावनाओं से न्यायालय को अवगत कराकर प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती, तब तक कचरे का निष्पादन नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- एमपी में मंदिर तोड़ने को लेकर जमकर मचा बवाल, थाने के सामने प्रदर्शनकारियों दिया धरना, जांच शुरू
'भय का माहौल बनाना ठीक नहीं'
वीडी शर्मा ने इस कचरे को लेकर पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा सुमित्रा महाजन से की गई मुलाकात पर भी तीखा कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि भय का माहौल बनाना ठीक नहीं है, और यह कानूनन अपराध है. प्रदेश अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि कचरे के निष्पादन का निर्णय सरकार का नहीं है, बल्कि यह पूरी प्रक्रिया न्यायालय के आदेश के अनुरूप चल रही है. इस दौरान वीडी शर्मा ने सरकार की स्थिति को स्पष्ट करते हुए विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया और यह सुनिश्चित किया कि कचरे का निष्पादन केवल न्यायालय के आदेश के बाद ही किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- CM मोहन ने लटेरी को दी करोड़ों की सौगात, कहा- हर खेत में पहुंचेगा पानी, तो बदलेगी जिंदगानी