विज्ञापन

रतलाम में दो युवकों की मौत के बाद बवाल, भीड़ ने किया पथराव, तो पुलिस ने कर दी बड़ी कार्रवाई

Ratlam News : मध्य प्रदेश के रतलाम में सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत के बाद बवाल मचा है. ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन के दौरान रात में पुलिस पर पथराव किया गया. रविवार को इस मामले पर पुलिस ने केस दर्ज करके 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, आदिवासी नेता वीलेश खराड़ी पर एनएसए के तहत कार्रवाई करके उज्जैन जेल भेजा गया.

रतलाम में दो युवकों की मौत के बाद बवाल, भीड़ ने किया पथराव, तो पुलिस ने कर दी बड़ी कार्रवाई
रतलाम में दो युवकों की मौत के बाद मचा बवाल, पुलिस पर पथराव करने वाले 9 आरोपी गिरफ्तार.

MP News : मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के बजाना में बीती रात प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर पथराव किया गया. घटना में कुछ पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. पुलिस ने इस मामले में हत्या का प्रयास और अन्य गंभीर धाराओं में 11 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है,जिसमें से नौ लोगों को हिरासत में लिया गया.मामला एक दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत के बाद शुरू हुआ‌. शुक्रवार रात मोटरसाइकिल और बस की टक्कर में कमल अमलियार (22) और दीपक खराड़ी (20), दोनों निवासी घाटाखेरदा बाजना की मौत हो गई थी. दुर्घटना के विरोध में बस मालिक से मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. देर रात तक प्रदर्शनकारी मौके पर जुटे थे और पुलिस उन्हें समझाने का प्रयास कर रही थी.

पुलिस बल पर पथराव किया

Latest and Breaking News on NDTV

बता दें, इस मामले में वहीं, आदिवासी नेता वीलेश खराड़ी पर एनएसए के तहत कार्रवाई करके उज्जैन जेल भेजा गया.मिली जानकारी के अनुसार, रात में पुलिस की समझाइश के दौरान पुलिस बल पर पथराव किया गया, जिसमें एसडीओपी सहित कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए. किसी के हाथ पैर  में चोट आई तो कुछ के सिर पर पत्थर लगे,एक पुलिसकर्मी के गंभीर चोट आई ओर उन्हें सात टाके लगे. इसके बाद मजबूरी में पुलिस ने सख्ती का उपयोग कर स्थिति को नियंत्रित किया. रविवार को स्थिति नियंत्रण में रही.

व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं

घटना के बाद हंगामा कर दबाव बनाने के विरोध में रविवार को बाजना में व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं. स्थिति को देखते हुए बाजना में  पुलिस बल तैनात किया गया.एसपी अमित कुमार ने रविवार को दुर्घटनास्थल का दौरा किया और बस और मोटरसाइकिल की टक्कर के विभिन्न पहलुओं की जांच की. एडीशनल एसपी राकेश खाखा भी उनके साथ थे.

दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा हुई

घटना के बाद से बाजना में पुलिस बल तैनात है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी नजर बनाए हुए है. मामले में सीएम डॉ. मोहन यादव ने रविवार को दोनों मृतकों के परिवार को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है. बाजना में एएसपी राकेश खाखा समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें- Action : MP में हिस्ट्रीशीटर चोर सहित 6 आरोपी गिरफ्तार, बीस चोरियों का पुलिस ने किया खुलासा

एडीजीपी उमेश जोगा ने रतलाम आकर ली जानकारी

उज्जैन रेंज एडीजीपी उमेश जोगा भी रविवार को अल्प समय के लिए रतलाम आए. यहां उन्होंने डीआईजी और एसपी से बजाना में हुए मामले की जानकारी ली. इसके बाद एडीजीपी मंदसौर,नीमच के लिए रवाना हो गए.

ये भी पढ़ें- सीएम मोहन ने एमपी को दी बड़ी की सौगात, कहा- ' टीकमगढ़ के माथे पर विकास का टीका लग रहा'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close