Tikamgarh Development News : मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के लिए 22 दिसंबर की तारीख काफी खास रही है. क्योंकि इस दिन एक दो नहीं बल्कि 120 विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया. सीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "टीकमगढ़ के माथे पर विकास का तिलक लग रहा है. जिले में अब कभी सूखे की समस्या नहीं होगी. देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना से टीकमगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे बुंदेलखंड की तस्वीर बदलेगी. बहुप्रतीक्षित केन-बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना से वृहद स्तर पर सिंचाई एवं पेयजल सुविधा मिलेगी. साथ ही बिजली उत्पादन, फसलों की पैदावार एवं पर्यटन क्षेत्र में विकास से नागरिकों का जीवन खुशहाल होगा. बता दें, रविवार को जिले की जतारा तहसील में आयोजित जन-कल्याण पर्व सह किसान सम्मेलन कार्यक्रम में सीएम शामिल हुए.
25 दिसंबर को होगा भूमि-पूजन का कार्यक्रम
कृषि विकास एवं किसान कल्याण के लिए संकल्पित मध्यप्रदेश सरकार...
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 22, 2024
केन-बेतवा लिंक परियोजना के अंतर्गत आज निवाड़ी में आयोजित किसान सम्मेलन में सहभागिता की तथा "जन कल्याण पर्व" के अंतर्गत विभिन्न योजनाओ के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित कर शुभकामनाएं दीं।
बुंदेलखंड की समृद्धि की… pic.twitter.com/LtrMDuIOpg
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने टीकमगढ़ जिले के लिये 105 करोड़ 63 लाख रुपये की लागत के 120 विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया. साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को लड्डू खिलाकर 25 दिसंबर को खजुराहो में आयोजित होने वाले केन-बेतवा लिंक परियोजना के भूमि-पूजन कार्यक्रम के लिये आमंत्रित किया.
'एक लाख करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत'
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में निवाड़ी जिले में केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना के तहत आयोजित "किसान सम्मेलन" एवं विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण कार्यक्रम#1YearOfMohanYadavSarkar #MyCM #केन_बेतवा_लिंक_परियोजना https://t.co/8MzHAAzMOd
— Office of Dr. Mohan Yadav (@drmohanoffice51) December 22, 2024
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश उन्नति के पथ पर अग्रसर है. केन-बेतवा लिंक परियोजना के लिए एक लाख करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई. भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के नदी जोड़ने की परिकल्पना को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी 25 दिसंबर को राष्ट्रीय महत्व की केन-बेतवा लिंक परियोजना का छतरपुर जिले के खजुराहो में भूमिपूजन करेंगे. परियोजना के साकार रूप लेने पर बुंदेलखंड हरा-भरा और समृद्धशाली बनेगा और इससे क्षेत्र में होने वाला पलायन भी रुकेगा.
ये भी पढ़ें- CG : राम वन गमन पथ का प्रवेश द्वार जानें क्यों है खास, प्रदेश के इन दस पर्यटन स्थलों की बदलेगी तस्वीर
लगाई गई ये प्रदर्शनी
मुख्यमंत्री ने आमजनों को वृहद परियोजना के शुभारंभ अवसर पर खजुराहो में आमंत्रित किया और सभी उपस्थित जनों को मुट्ठी बांधकर परियोजना के भूमिपूजन कार्यक्रम में आने का संकल्प दिलाया. मुख्यमंत्री डॉ. यादव के टीकमगढ़ जिले के प्रवास के दौरान जतारा में कार्यक्रम स्थल पर केन-बेतवा लिंक परियोजना का मॉडल और जनकल्याण एवं विकास पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई गई. साथ ही जिला प्रशासन के निर्देशन में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए.
ये भी पढ़ें- MPPSC Aspirants Protest: प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों से क्या बोले सीएम यादव? इन मांगों पर बनी सहमति