विज्ञापन

MP में परिवहन विभाग का 'ब्रेक फेल' ! यहां रफ्तार से नहीं सिस्टम की सुस्ती से ऐसे मरते हैं लोग

Road Accidents in MP: मध्यप्रदेश का परिवहन विभाग अब विभाग कम और कारनामों का अजायबघर ज़्यादा लगता है.यहां बसें सिर्फ लोगों को मंज़िल तक नहीं पहुंचातीं. कभी अस्पताल और कभी श्मशान तक भी पहुंचा देती हैं. हादसों के बाद यहां फाइलें खुलती हैं, जुमले सुनाई देते हैं, फिर सब वही पुराना खेल जारी रहता है. पढ़िए निहारिका शर्मा की ये खास रिपोर्ट

MP में परिवहन विभाग का 'ब्रेक फेल' ! यहां रफ्तार से नहीं सिस्टम की सुस्ती से ऐसे मरते हैं लोग

MP Transport Department: सालों से मध्यप्रदेश का परिवहन विभाग गहरे घोटालों की गर्द में धंसा हुआ है...जानकार कहते हैं कि भोपाल के बाणगंगा चौराहे पर हुआ बस हादसा इसी अकड़ और भ्रष्टाचार की परिणति है. जिसमें एक ट्रेनी डॉक्टर आयशा जो किसी की बेटी थी, किसी की बहन, और सबकी उम्मीद थी, उस पर बस चढ़ गई और सिस्टम आंख बंद किए खड़ा रहा.भोपाल के बाणगंगा चौक पर जो कुछ हुआ, वह सिर्फ एक ‘दुर्घटना'नहीं थी, वो एक लाचार व्यवस्था की कब्रगाह थी. एक मासूम डॉक्टर, जो लोगों की जान बचाने की कसम खाकर निकली थी, उसे एक ऐसी बस ने कुचल दिया, जिसे खुद इलाज की जरूरत थी.

इस हादसे में आयशा की जान चली गई लेकिन उसके बाद जो कुछ भी हुआ वो तो आपको और चिंता में डाल सकता है. हुआ यूं कि वाणगंगा चौराहे पर ये हादसा हुआ सुबह 11 बजे और तीन बजे तक उसे बेचने के फर्जी दस्तावेज भी तैयार हो गए.  ड्राइवर भी नकली तैयार कर लिए गए. असली बस ड्राइवर के पास तो भारी वाहन चलाने का लाइसेंस ही नहीं था. शुरू में कहा गया कि बस का ब्रेक फेल था लेकिन असल में सिस्टम फेल था क्योंकि वो बस बिना फिटनेस सर्टिफिकेट के चल रही थी.  

Latest and Breaking News on NDTV

ऐसा लगता है कि इस हादसे के बाद अब विभाग ने ठान लिया कि अबकी बार सख्ती करेंगे — यानी जांच होगी, कैमरे होंगे, अफसर खुद को शाबासी देंगे और कहेंगे-हमने स्कूल बसों की जांच के लिए विशेष टीमें बनाई हैं. लेकिन हकीकत ये हैं कि विभाग हर बार हादसे के बाद ही जागता है. मतलब ये विभाग अलार्म पर नहीं, एक्सीडेंट पर चलता है. जागा तो स्कूल बसों की चेकिंग शुरू कर दी—वैसे ही जैसे पेपर में नकल होने के बाद मास्टर साहब बच्चों की जेबें टटोलने लगते हैं. हाल के ही आंकड़ों को देखें तो पता चलता है कि अगर विभाग का 'दिखावा' नहीं होता तो शायद इन हादसों के बाद कोई और हादसा नहीं होता.   

Latest and Breaking News on NDTV

हालांकि ऐसा भी नहीं है कि राज्य में सड़क हादसों के शिकार सिर्फ स्कूल बस ही होते हैं. आप सड़क हादसों के आंकड़े देखेंगे शायद आपकी चिंता और बढ़ जाए.  

Latest and Breaking News on NDTV

एक दूसरी हकीकत ये है कि राज्य के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के बावजूद, कई शैक्षणिक संस्थानों ने हेलमेट उपयोग और ड्राइविंग लाइसेंस सत्यापन जैसे सुरक्षा उपायों को लागू नहीं किया है.दूसरी तरफ भोपाल के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बसंत कौल बताते हैं कि हादसे के बाद से एक्शन लिए जा रहे हैं. जगह जगह चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं. पूरे प्रदेश भर में चेकिंग अभियान जारी है. अब भोपाल वाले  हादसे पर ही बात कर लेते हैं. इस पूरे मामले में आरोपी ड्राइवर विशाल बैरागी बैरसिया रोड से पकड़ा गया, इधर टीटी नगर थाने के टीआई साहब को लाइन अटैच कर दिया गया. अब बताइये – जिस राज्य में एक मामूली आरक्षक सौरभ शर्मा की गाड़ी से 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश निकलते हैं वहां बसें अगर लोगों को कुचल रही हैं और सब आंखें मूंदें है तो ये न्यू नॉर्मल जैसा ही है. यहां ये बात गौरतलब है कि सौरभ शर्मा का सात साल में 12 बार ट्रांसफर हुआ है और हर पोस्टिंग जैसे किसी ‘करोड़पति कांस्टेबल रियलिटी शो' की अगली कड़ी साबित हुआ.

ये भी पढ़ें: PM मोदी इस दिन इंदौर मेट्रो समेत दतिया और सतना एयरपोर्ट का करेंगे लोकार्पण, जानिए कैसा है प्रोग्राम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close