
Jitu Patwari Caste: कांग्रेस (Congress) के प्रदेश अध्यक्ष (Madhya Pradesh) जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने मैहर में मां शारदा देवी के दर्शन करने पहुंचे. दर्शन के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए. पटवारी ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी ने हाल ही में वोट चोरी का खुलासा कर यह स्पष्ट किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव आयोग के सहयोग से वोट चोरी तर सरकार बनाई है.
उन्होंने कहा कि मैंने वोट डाला, लेकिन वोट कहां जा रहा है, यह सवाल आज हर नागरिक के सामने है. यदि इस प्रकार की प्रक्रिया जारी रही, तो लोकतंत्र को गंभीर खतरा होगा. पटवारी ने चुनाव आयोग से अपनी गलतियों को सुधारने की अपील करते हुए कहा कि यह एक सुधारात्मक अभियान है, जिससे मतदाताओं का विश्वास बहाल किया जा सके.
नहीं चेता आयोग, तो चलाया जाएगा जनजागरण अभियान
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को सहयोग करना चिंताजनक है. यह लोकतंत्र की मूल भावना के विपरीत है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस मुद्दे पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो कांग्रेस जन जागरण अभियान को और तेज करेगी.
शाजापुर में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के शाजापुर में मंगलवार को जिला कांग्रेस की ओर से चुनाव आयोग की धांधली को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुतला जला रहे कांग्रेसियों और पुलिस के बीच कश्मकश भी देखने को मिली. दरअसल, चुनाव आयोग पर धांधली का आरोप लगाते हुए कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष इन दिनों सड़कों पर उतरा हुआ है. इसी कड़ी में शाजापुर जिला कांग्रेस की ओर से भी मंगलवार को चुनाव आयोग के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. बस स्टैंड पर इकट्ठा हुए कांग्रेस नेताओं ने चुनाव आयोग और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में ओबीसी को जल्द मिल सकता है 27% आरक्षण, सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम
इस मौके पर कांग्रेसियों की ओर से पुतला भी जलाया गया, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे छुड़ाने की कोशिश की, जिससे पुलिस और कांग्रेस नेताओं के बीच धक्का मुक्की के हालात बन गए. इसी बीच मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड की ओर से आग को बुझाया गया. इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके अलावा, कई और जिलों में भी कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें- Viral Video: दमोह में किसानों ने 'लूट' ली खाद की बोरियां, मौके पर पहुंची पुलिस ने भांजी लाठियां