विज्ञापन

पन्ना टाइगर रिजर्व की फेमस बाघिन का एक शावक गायब, हाथियों के दल की सहायता से खोज रही टीम  

MP News: पन्ना टाइगर रिजर्व की फेमस बाघिन पी- 141 का एक शावक गायब होने से हड़कंप मच गया है. टीम तलाश कर रही है. 

पन्ना टाइगर रिजर्व की फेमस बाघिन का एक शावक गायब, हाथियों के दल की सहायता से खोज रही टीम  
बाघिन का एक शावक गायब हो गया है.

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व की सबसे फेमस बाघिन पी-141 का एक शावक लापता हो गया है. इस खबर के बाद हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि पिछले एक माह से एक शावक दिखाई नहीं दे रहा है. इसकी खोज के लिए हाथियों के दल के साथ टाइगर रिजर्व की टीम भी जुटी हुई है. 

एक हफ्ते से नहीं दिख रहा है शावक

दरअसल बाघिन पी-141 ने चौथी बार में चार शावकों को जन्म दिया था. यह चारों शावक लगभग 7 से 8 माह उम्र के हो चुके थे और आए दिन अपनी मां के साथ चारों शावक अठखेलियां करते पर्यटकों को नजर आते रहते थे. इसके वीडियो भी आए दिन वायरल होते रहते थे.

लेकिन अब बाघिन पी- 141 के साथ केवल तीन शावक दिख रहे हैं.एक शावक पिछले लगभग एक माह से लापता बताया जा रहा है. जिससे पार्क प्रबंधन में हड़कंप मच गया है.

पन्ना टाइगर रिजर्व की फील्ड डायरेक्टर अंजना सुचिता तिर्की के निर्देश पर शावक की खोज में अधिकारी कर्मचारियों सहित हाथियों का दल जुटा हुआ है. फील्ड डायरेक्टर के द्वारा कर्मचारियों को फटकार लगाए जाने की जानकारी भी सामने आई है. तीन हाथियों का दल पीपर टोला के घास मैदान में बाघिन पी- 141 के शावक को खोजने में जुटा है. लेकिन अभी तक शावक का कुछ पता नहीं चल सका. वहीं इस पूरे मामले में फील्ड डायरेक्टर का कहना है कि कभी कभी बाघिन अपने बच्चो को खा भी जाती है. यह एक नॉर्मल प्रक्रिया है. शावक की सर्चिंग जारी है.

ये भी पढ़ें 'सांड बनकर साधु संत चर रहे खेती'... सम्मेलन में MP के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने दिया विवादित बयान 

ये भी पढ़ें निगम आयुक्त को तुरंत सस्पेंड किया जाना चाहिए... हाईकोर्ट ने दिखाई सख्ती, प्रशासन और निगम को खूब लगाई फटकार 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close