विज्ञापन

Pakistan ने पीएम मोदी को भेजा इस्लामाबाद आने का न्योता, पाक विदेश कार्यालय की प्रवक्ता जहरा बलूच ने दी ये जानकारी

पाकिस्तान 15-16 अक्टूबर को एससीओ के शासनाध्यक्षों की बैठक की मेजबानी करने वाला है. इस बैठक से पहले मंत्र स्तरीय बैठक और वरिष्ठ अधिकारियों की कई दौर की बैठकें होंगी, जो एससीओ सदस्य देशों के बीच वित्तीय, आर्थिक, सामाजिक-सांस्कृतिक और मानवीय सहयोग पर केंद्रित होंगी.

Pakistan ने पीएम मोदी को भेजा इस्लामाबाद आने का न्योता, पाक विदेश कार्यालय की प्रवक्ता जहरा बलूच ने दी ये जानकारी

पाकिस्तान सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान आने का औपचारिक न्योता भेजा है. पाकिस्तान ने गुरुवार को औपचारिक रूप से इस बात की पुष्टि की. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने अपने साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में भाग लेने के लिए राष्ट्र प्रमुखों को निमंत्रण भेजा गया है.

उन्होंने आगे बताया कि इसी क्रम में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अक्टूबर के मध्य में इस्लामाबाद में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन की बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है. जहरा ने कहा कि कुछ देशों ने पहले ही बैठक में भाग लेने की पुष्टि कर दी है. बलूच ने कहा कि इसकी जानकारी उचित समय पर दी जाएगी कि किस देश ने बैठक में हिस्सा लेने की पुष्टि की है.

15-16 अक्टूबर को इस्लामाबाद में होगी  एससीओ  की बैठक

पाकिस्तान 15-16 अक्टूबर को एससीओ के शासनाध्यक्षों की बैठक की मेजबानी करने वाला है. इस बैठक से पहले मंत्र स्तरीय बैठक और वरिष्ठ अधिकारियों की कई दौर की बैठकें होंगी, जो एससीओ सदस्य देशों के बीच वित्तीय, आर्थिक, सामाजिक-सांस्कृतिक और मानवीय सहयोग पर केंद्रित होंगी.

कजाकिस्तान की बैठक में शामिल हुए थे पीएम मोदी

ऐसी उम्मीद है कि पीएम मोदी भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक मंत्र स्तरीय प्रतिनिधिमंडल नियुक्त कर सकते हैं. पहले भी, एससीओ सीएचजी बैठकों में भारत का प्रतिनिधित्व मंत्रियों द्वारा किया गया है और इस बार भी यही पैटर्न होने वाला है. पीएम मोदी इस साल 3-4 जुलाई को कजाकिस्तान में आयोजित एससीओ के राष्ट्राध्यक्षों के 24वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में भी शामिल नहीं हुए थे और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अस्ताना में भारत का प्रतिनिधित्व किया था.

पाकिस्तान को नहीं है पीएम मोदी के आने का भरोसा

ये भी पढ़ें- सीएम साय का बड़ा ऐलान, ओलंपिक खेल में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों दिया जाएगा 3 करोड़

पाकिस्तानी विश्लेषकों का कहना है कि उन्हें उम्मीद नहीं है कि पीएम मोदी बैठक के लिए पाकिस्तान आएंगे. राजनीतिक विश्लेषक कामरान यूसुफ करते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी और अन्य सभी सदस्य देशों को निमंत्रण देना एक प्रोटोकॉल है, जिसका पालन कोई भी मेजबान देश करता है. पाकिस्तान ने भी यही किया है. मैं इसे राजनीतिक स्टंट के रूप में नहीं देखता. हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी इस्लामाबाद आएंगे, मैं ऐसा नहीं सोचता. पिछले वर्ष पाकिस्तान के तत्कालीन विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक के लिए भारत आए थे.

ये भी पढ़ें- Couple Death: खाना खाकर बेडरूम में सोने गए दंपति, सुबह मलबे में दबे मिले उनके शव, गनीमत रही कि...

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
8 साल की कानूनी लड़ाई का हुआ अंत, उपभोक्ता आयोग ने डाक विभाग पर ठोका जुर्माना, अब देने होंगे इतने रुपए
Pakistan ने पीएम मोदी को भेजा इस्लामाबाद आने का न्योता, पाक विदेश कार्यालय की प्रवक्ता जहरा बलूच ने दी ये जानकारी
Bhopal IPS Officers Transfer Late night Ratlam SP Indian Railways Police Department
Next Article
MP में देर रात IPS अफसरों के तबादले, इन जगहों की संभालेंगे जिम्मेदारी, देखें लिस्ट
Close