छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस कमिशनरी व्यवस्था लागू होने के महज एक सप्ताह के भीतर ही ऑनलाइन सट्टा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई सामने आई है. टी-20 वर्ल्ड कप 2026 शुरुआत से पहले रायपुर पुलिस की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने थाना गंज क्षेत्र में अंडर ब्रिज के पास चारपहिया वाहनों में संचालित हो रहे ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे का खुलासा किया है.
अंडर ब्रिज के पास कारों में चल रहा था ऑनलाइन सट्टा
एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली थी कि थाना गंज इलाके में कुछ लोग कारों में बैठकर ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे हैं. सूचना के आधार पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर दबिश दी.

Raipur Police Big Action on Online Betting Within a Week of Commissionerate System, 6 Accused Arrested
टीम ने तीन अलग-अलग चारपहिया वाहनों को चिन्हित किया, जिनमें कुल 6 आरोपी सवार थे. पूछताछ में उन्होंने अपने नाम रखब देव पाहुजा, पीयूष जैन, जितेन्द्र कुमार कृपलानी उर्फ जित्तू, दीपक अग्रवाल, कमल राघवानी और सचिन जैन बताए.
मोबाइल से चला रहे थे ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा
आरोपियों के मोबाइल फोन की जांच करने पर सामने आया कि वे ऑनलाइन बैटिंग साइट्स के जरिए मास्टर आईडी बनाकर आईडी का वितरण कर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेला और खिलाया जा रहा था. साथ ही आरोपियों के पास से लाखों रुपये नगद भी बरामद किए गए.
कमीशन बेस पर बांटी जा रही थीं आईडी
जांच में सामने आया कि आरोपी रखब देव पाहुजा और पीयूष जैन ऑनलाइन सट्टा खेलने और खिलाने वालों को अलग-अलग बैटिंग साइट्स की मास्टर आईडी कमीशन बेस पर उपलब्ध कराते थे. वहीं अन्य आरोपी इन आईडी के माध्यम से खुद और अपने ग्राहकों को सट्टा खिलाकर अवैध लाभ अर्जित कर रहे थे.

92.50 लाख रुपये का माल जब्त
पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगद राशि 37,50,000 रुपये, 10 मोबाइल फोन करीब 5,00,000 रुपये, 2 महिंद्रा थार कार करीब 40,00,000 रुपये, 1 नेक्सा एक्सएल 06 कार करीब 10,00,000 रुपये, कुल मिलाकर करीब 92,50,000 रुपये की संपत्ति जब्त की गई है. आरोपियों के खिलाफ थाना गंज में अपराध क्रमांक 30/26 के तहत छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 एवं 112(2) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है.
पहले भी जेल जा चुके हैं कई आरोपी
पुलिस के अनुसार आरोपी रखब देव पाहुजा, जितेन्द्र कुमार कृपलानी, दीपक अग्रवाल और सचिन जैन पहले भी अलग-अलग थानों से जुआ के मामलों में जेल जा चुके हैं. प्रकरण में ऑनलाइन सट्टा खेलने वाले ग्राहकों की जानकारी भी पुलिस को मिली है, जिनके खिलाफ आगे वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
गिरफ्तार आरोपी
- रखब देव पाहुजा, पिता स्व. लालचंद पाहुजा, उम्र 46 वर्ष, निवासी सेक्टर-07 मार्केट, सिविक सेंटर, भिलाई, जिला दुर्ग.
- पीयूष जैन, पिता राजेश जैन, उम्र 26 वर्ष, निवासी एनडीआर अपार्टमेंट, रोहिणीपुरम, रायपुर.
- जितेन्द्र कुमार कृपलानी उर्फ जित्तू, पिता रमेश कुमार कृपलानी, उम्र 33 वर्ष, निवासी इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, रायपुर.
- दीपक अग्रवाल, पिता गोविन्द प्रसाद अग्रवाल, उम्र 40 वर्ष, निवासी आसमा सिटी होम्स, सकरी, जिला बिलासपुर.
- कमल राघवानी, पिता स्व. श्याम लाल राघवानी, उम्र 32 वर्ष, निवासी गायत्री नगर, रायपुर.
- सचिन जैन, पिता अशोक जैन, उम्र 49 वर्ष, निवासी गुढ़ियारी, रायपुर.