विज्ञापन

Ind Vs SA: रायपुर में चढ़ा क्रिकेट का बुखार, सीरीज पर टीम इंडिया की नजर, 'ROKO' करेंगे धमाल, खूब बहाया पसीना

Ind Vs SA Second ODI Match: रांची वनडे में रोहित शर्मा ने अर्धशतक और विराट कोहली ने शतक की बदौलत टीम इंडिया 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे हैं. रायपुर वनडे जीतकर टीम इंडिया ट्रॉफी पर कब्जा करना चाहेगी. सबकी नजर एक बार फिर टीम इंडिया के हिट मैन और रन मशीन पर रहेगी.

Ind Vs SA: रायपुर में चढ़ा क्रिकेट का बुखार, सीरीज पर टीम इंडिया की नजर, 'ROKO' करेंगे धमाल, खूब बहाया पसीना
TEAM INDIAS EYEING ON SERIES WIN IN SECOND ODI AGAINST SOUTH AFRICA AT RAIPUR INTERNATIONAL STADIUM

ND vs SA 2nd ODI Match: रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में क्रिकेट का बुखार 100 डिग्री पार कर गया है. तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया की जीत का जोश बढ़ाने फैन्स स्टेडियम पहुंच चुके हैं और अब दूसरे वनडे के शुरू होने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. टीम इंडिया दूसरा वनडे मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने की कोशिश करेगी, जिसका पूरा दारोमदार 'ROKO' यानी रोहित शर्मा और विराट कोहली पर होगा.

रांची वनडे में रोहित शर्मा ने अर्धशतक और विराट कोहली ने शतक की बदौलत टीम इंडिया 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे हैं. रायपुर वनडे जीतकर टीम इंडिया ट्रॉफी पर कब्जा करना चाहेगी. सबकी नजर एक बार फिर टीम इंडिया के हिट मैन और रन मशीन पर रहेगी.

ये भी पढ़ें-IND vs SA 2nd ODI: मैच देखने के लिए बहाना पड़ेगा पसीना! 2km पैदल चलकर जाना पड़ेगा स्टेडियम, ऐसी है व्यवस्था

फैन्स रोहित शर्मा और विराट कोहली का करिश्मा देखने रायपुर पहुंचे 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज के पहले मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने एक और यादगार पार्टनरशिप करके मौके का फायदा उठाया, जिससे दर्शक बहुत खुश हुए थे. रायपुर वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को हराकर टीम इंडिया क्रिकेट फैन्स जीत की ट्रॉफी जरूर देना चाहेगा. रोहित शर्मा और विराट कोहली का मौजूदा फॉर्म लाजवाब है..

Latest and Breaking News on NDTV

दूसरे वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा और मार्को जेनसेन में टक्कर

रायपुर में हिट मैन रोहित शर्मा ने अब तक सिर्फ एक ODI खेला है, जिसमें उन्होंने अर्धशतक जड़ा था और उनका स्ट्राइक रेट 102.0 रहा था. माना जा रहा है कि रायपुर वनडे मैच में रोहित शर्मा का सामना साउथ अफ्रीका ऑलराउंडर मार्को जेनसेन से होगा. अगर मार्को जानसन के सामने रोहित टिक गए तो आज बड़ा रिकॉर्ड बनाएंगे.

ये भी पढ़ें-LIVE DEATH: चलते-चलते ठिठके कदम, सामने से युवक को उठाकर ले गई मौत, सीसीटीवी में कैद हुआ मंजर!

दूसरे वनडे मुकाबले के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11 में यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (C & WK), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें-12th Pass Doctor: छत्तीसगढ़ के हाईटेक अस्पताल का हाल, मरीजों का ऑपरेशन करता मिला 12वीं पास डाक्टर

SA के खिलाफ बेहद शानदार है विराट कोहली का ODI रिकॉर्ड

रांची वनडे में वनडे कैरियर का 52वां शतक जड़ने वाले किंग विराट कोहली का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ODI रिकॉर्ड बेहद शानदार है. 30 मुकाबलों में कोहली ने 68.3 की बेहतरीन औसत से 1,639 रन बनाए हैं. उनके नाम छह शतक, आठ अर्द्धशतक और नाबाद 160 रन की सर्वोच्च पारी शामिल है. कोहली रायपुर वनडे में फिर अफ्रीका पर भारी पड़ सकते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम किसका दबदबा

गौरतलब है रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम पर एकमात्र वनडे मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2023 के जनवरी में खेला गया था. इस मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और शमी की घातक गेंदबाजी के सामने न्यूजीलैंड की टीम मात्र 108 रन पर सिमट गई थी और भारत ने 30 ओवर शेष रहते 8 विकेट से ये मैच जीत गई थी.

ये भी पढ़ें-'कैबिनेट मंत्री मेरा समधी है' बोलकर आरोपी ने युवक को मारी थी गोली, विरोध में 6 घंटे ठप रहा हाइवे, जानें मामला?

रायपुर के दूसरे अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका संभावित प्लेइंग 11 में क्विंटन डी कॉक (WK), एडेन मार्करम, टेम्बा बावुमा (C), मैथ्यू ब्रीट्जके, टोनी डी जोरजी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जेनसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, ओटनील बार्टमैन शामिल हो सकते हैं. 

दूसरे वनडे मैच से पहले रायपुर पहुंचे BCCI के वाइस चेयरमैन

बीसीसीआई वाइस चेयरमैन राजीव शुक्ला मंगलवार को यानी दूसरे वनडे मुकाबले से पहले रायपुर पहुंच गए. एयरपोर्ट पर राजीव शुक्ला का स्वागत किया गया. एक बयान में राजीव शुक्ला ने कहा,छत्तीसगढ़ में लगातार क्रिकेट बढ़ता चला जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस मैदान में भविष्य में भी अब कई क्रिकेट मैच आयोजित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-'चच्चे के 30 बच्चे' वाले बयान पर मुस्लिम स्कॉलर बोले-'क्या धर्मगुरु तय करेंगे कौन कितने बच्चे पैदा करें?'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close