विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2025

रेलवे का ऑपरेशन 'मेरी सहेली अभियान' क्या है? अब तक यहां की 15,599 महिला यात्रियों तक पहुंची मदद

Operation Meri Saheli special campaign : रेलवे ने खास पहल शुरू की है. इसका नाम है, ऑपरेशन "मेरी सहेली" अभियान. अब तक हजारों महिला यात्रियों को इसके माध्यम से मदद दी गई है. जानें इस अभियान से जुड़ी खास बातें.

रेलवे का ऑपरेशन 'मेरी सहेली अभियान' क्या है? अब तक यहां की 15,599 महिला यात्रियों तक पहुंची मदद

Indian Railways : भारतीय रेल बेहतर रेल यात्रा के साथ यात्रियों की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तटस्थ है. इसी क्रम में भाेपाल रेल मंडल में रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी की देखरेख में महिला यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ऑपरेशन "मेरी सहेली" जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान का उद्देश्य महिला यात्रियों को सुरक्षित यात्रा का अनुभव प्रदान करना और किसी भी प्रकार के संकट से सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक कदम उठाना है.

"ऑपरेशन मेरी सहेली" के तहत रेलवे सुरक्षा बल, पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा वर्ष 2025 में अब तक 15,599 महिला यात्रियों को सु‍रक्षित यात्रा के लिए सहायता प्रदान की गई है. इन यात्रियों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित रूप से पहुँचाने में रेलवे सुरक्षा बल ने सक्रिय भूमिका निभाई.

ऑपरेशन मेरी सहेली का उद्देश्य

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिला यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देना है. रेलवे सुरक्षा बल ने विशेष सुरक्षा प्रबंध किए हैं, ताकि महिला यात्री यात्रा के दौरान आत्‍मविश्‍वास और सुरक्षित महसूस करें. इसके साथ ही आरपीएफ द्वारा महिला यात्रियों को सुरक्षा उपायों और जागरूकता के बारे में भी जानकारी दी गई, ताकि किसी भी संकट की स्थिति में त्वरित सहायता मिल सके.

ऑपरेशन मेरी सहेली के तहत उठाए गए कदम

महिला यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आरपीएफ ने विभिन्न पहलुओं पर कार्य किया है, जिनमें शामिल हैं:

विशेष सुरक्षा प्रबंध : रेलवे स्‍टेशनों और ट्रेनों में महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए महिला आरपीएफ कर्मी तैनात किए.

जागरूकता अभियान : महिला यात्रियों को सुरक्षा संबंधी महत्‍वपूर्ण जानकारी प्रदान की जा रही है. इसमें चोरी, छेड़छाड़ या आपातकालीन स्थिति में सहायता प्राप्त करने के उपायों की जानकारी दी जाती है.

ये भी पढ़ें- 33 पेटी अवैध शराब पर हुआ एक्शन! सतना पुलिस की कार्रवाई, बड़ा सवाल कहां से आया इतना 'नशा'?

तत्काल समाधान एवं सहायता: महिला यात्रियों की शिकायत या समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया गया. आरपीएफ ने यात्रियों की शिकायतों के शीघ्र समाधान के लिए 24 घंटे उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर 139 जारी किया.

रेल प्रशासन महिला यात्रियों से अपील करता है कि वे अपनी सुरक्षा के लिए हमेशा सतर्क रहें और किसी भी समस्या या संकट की स्थिति में आरपीएफ से तुरंत संपर्क करें. आरपीएफ हेल्पलाइन 139 और सुरक्षा उपायों का सही उपयोग कर महिला यात्री अपनी यात्रा को सुरक्षित और आत्मविश्वास पूर्ण बना सकती हैं.

ये भी पढ़ें- MP के शिक्षा मंत्री ने बताया क्यों देश के निशाने पर है औरंगजेब? देखिए वीडियो

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close