विज्ञापन

MP में अब कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन ई-साइन अनिवार्य, E-ऑफिस के तहत उठाया गया कदम

Online E-Sign : मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए सरकार ने एक नया फरमान जारी किया है. अब ऑनलाइन ई-साइन अनिवार्य होगा. बिना ई-सिग्नेचर के कोई भी फाइल एक्सेप्ट नहीं की जाएगी. 

MP में अब कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन ई-साइन अनिवार्य, E-ऑफिस के तहत उठाया गया कदम

MP News in Hindi :  मध्य प्रदेश सरकार के कर्मचारियों को लेकर भोपाल से बुधवार एक नया अपडेट आया है. बता दें, सरकार ने फरमान जारी करते हुए ऑफिस में ऑनलाइन ई-साइन को कर्मचारियों के लिए अनिवार्य किया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने ई-ऑफिस को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए सभी अपर मुख्य सचिव, सचिव प्रमुख और सचिव स्तर के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.  ई-ऑफिस के तहत फाइल में ई-सिग्नेचर अनिवार्य रूप से होगा.

जानें क्यों उठाया गया ये कदम 

बिना ई-सिग्नेचर के कोई भी फाइल एक्सेप्ट नहीं की जाएगी. पिछले दिनों मुख्य सचिव ने गुड गवर्नेंस के लिए सभी अधिकारियों को ई-ऑफिस के जरिए काम करने के निर्देश दिए थे, जबकि मुख्यमंत्री सचिवालय पहले ही फिजिकल फाइलों और नोटशीट से इनकार कर चुका है.  यह कदम सुरक्षा और गोपनीयता बनाए रखने के लिए उठाया गया.

ये भी पढ़ें- Helicopter Wali Dulahiya: हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंची दुल्हन, ससुर ने अनोखे अंदाज में किया बहू का वेलकम

सरकारी फाइलों में छेड़छाड़ की संभावना कम हो जाएगी

इस पहल से ई-साइन से फाइलों के साथ छेड़छाड़ की संभावना कम हो जाएगी. अधिकारियों को अब शारीरिक रूप से फाइलों पर हस्ताक्षर करने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे उनका समय बचेगा. कुल मिलाकर यह निर्णय प्रशासनिक प्रक्रियाओं को आधुनिक बनाने और बेहतर शासन प्रदान करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम साबित होगा.

ये भी पढ़ें- सिर पर पांव रखकर भागी अवैध कब्जा हटाने गई टीम, बिना कार्रवाई लौटे नगर निगम अधिकारी, जानें वजह?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close