
NSUI Warning Strike: मध्य प्रदेश के हरदा के एनएसयूआई ने पीएम श्री शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय मे अनोखा प्रदर्शन करते हुए प्राचार्य कक्ष के बाहर लगाए. भाजपा के पोस्टर NSUI का आरोप कि भाजपा के महामंत्री बसंत सिंह राजपूत महाविद्यालय मे अतिथि विद्वान के रूप में पढ़ाते हैं, जिससे बच्चों के भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है. इस दौरान NSUI ने चेतावनी दी है कि यदि दो दिन में बसंत सिंह राजपूत तो नहीं हटाया जाता है तो कॉलेज गेट पर तालाबंदी कि जाएगी.
NSUI का अनोखा प्रदर्शन
एनएसयूआई ने सोमवार को पीएम श्री शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय परिसर में अनोखा प्रदर्शन किया. NSUI ने आरोप लगाया कि कॉलेज में पदस्थ अतिथि विद्वान बसंत सिंह राजपूत भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता हैं और वर्तमान में पार्टी के जिला महामंत्री भी हैं.
NSUI ने दी चेतावनी- 'कॉलेज में तालाबंदी की जाएगी'
एनएसयूआई का कहना है कि किसी राजनीतिक दल के पदाधिकारी का कॉलेज में अध्यापन करना छात्रों की पढ़ाई पर बुरा असर डाल सकता है. जिसको लेकर विधायक प्रतिनिधि अनिल विश्नोई ने कॉलेज प्राचार्या को ज्ञापन सौंपा और दो दिन के भीतर बसंत सिंह राजपूत को हटाने की मांग की. उन्होंने चेतावनी दी कि मांग पूरी न होने पर कॉलेज में तालाबंदी की जाएगी.
नोटिस जारी कर मांगा गया स्पष्टीकरण
महाविद्याल कि प्राचार्या डॉ. संगीता बिले ने बताया कि मामले की जानकारी उच्च शिक्षा विभाग को भेज दी गई है और संबंधित अतिथि विद्वान को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है.
साथ ही NSUI के कार्यकर्ताओं द्वारा बीडी शर्मा एवं अन्य भाजपा नेताओं के साथ बसंत राजपूत की फोटो को प्राचार्य का कार्यालय के सामने चिपकाया. इधर, अतिथि विद्वान बसंत सिंह राजपूत का कहना है कि मेरे खिलाफ पहले भी शिकायत हो चुकी है, उस समय कांग्रेस कि सरकार थी और मुझ पर जांच बैठी, जिसमें मुझे क्लीन चिट मिल गई थी. उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच किया जाए, यदि मैं दोषी पाया जाता हूं तो जो कार्यवाई होंगी वो मुझे मंजूर है.
(हरदा से आनंद गौर की रिपोर्ट)