
Raisen News: रायसेन जिले की उदयपुरा विधानसभा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रमखिरिया का मनकापुर टोला प्रेमनगर अब भी सड़क सुविधा के आभाव में जूझ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव की बदहाल स्थिति देखकर हैरान होती है। बरसात के मौसम में यहां हालात और बिगड़ जाते हैं. कीचड़ और पानी भरे रास्तों पर चलना लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है
सबसे अधिक परेशानी तब होती जब गांव में कोई गंभीर रूप से बीमार हो जाता है, क्योंकि उसे अस्पताल तक पहुंचाना ग्रामीणों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. बीमार व्यक्ति को खाट समेत उठाकर अस्पताल ले जाना पड़ता है. हाल ही में एक महिला मरीज को खाट पर लेकर अस्पताल जाते ग्रामीणों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस दौरान जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठे थे.
सिर्फ आश्वासन ही मिला
ग्रामीणों का कहना है कि वे वर्षों से सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं. पंचायत से लेकर जिला मुख्यालय तक के अधिकारियों और नेताओं से कई बार गुहार लगाई गई, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला. सुविधाओं से वंचित ग्रामीण अब सवाल कर रहे हैं कि आखिर उन्हें कब तक इस बदहाली का सामना करना पड़ेगा.
अब भी अंधेरे में गांव
स्थानीय लोग कहते हैं कि विकास के वादों के बीच उनका गांव अब भी अंधेरे में है. हालात ऐसे हैं कि एंबुलेंस जैसी सुविधा का यहां नाम तक नहीं है. सड़क न होने से स्कूल जाने वाले बच्चों को भी परेशानी होती है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द सड़क नहीं बनाई गई तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे.
ये भी पढ़ें: अनाज के दानों से बनी मां की प्रतिमा, झांकी में दिखा ऑपरेशन सिंदूर का दम, मां की अदालत का खास संदेश; तस्वीरें
ये भी पढ़ें: MP News: ज्वेलरी शॉप पर पहुंची महिलाओं ने गहने देखे, नहीं की खरीदी, दुकानदार ने CCTV देखा तो उड़े होश