विज्ञापन

MP के इस जिले में जिम्मेदार अधिकारी भूल गए अपनी जिम्मेदारी! पुलिया नहीं होने से ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से वंचित

Tikamgarh Basti News: टीकमगढ जिले के खरगापुर के 4 नंबर वार्ड में आजादी के बाद से आज तक दुनर नाले के ऊपर पुलिया का निर्माण नहीं हुआ. मरीजों से लेकर बच्चों और बूढ़ों तक को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है.

MP के इस जिले में जिम्मेदार अधिकारी भूल गए अपनी जिम्मेदारी! पुलिया नहीं होने से ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से वंचित
टीकमगढ़ में पुलिया नहीं होने के कारण लोगों को होती है परेशानी

Tikamgarh No Bridge: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के टीकमगढ़ जिले के खरगापुर नगर पालिका के वार्ड नंबर 4 के दुनर मोहल्ले में आजादी के बाद भी लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. यहां वार्डवासियों को आने और जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है. जबकि, यहां 100 से अधिक परिवार निवास कर रहे हैं. लेकिन, दुनर नाले पर पुलिया नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे, उन्हें परेशानी हो रही हैं, बीमार लोगों को परेशानी हो रही हैं और खास तौर से गर्भवती महिलाओं को प्रसव के दौरान चारपाई पर ले जाना पड़ता हैं.

हर दिन नाला पार करके पढ़ने के लिए जाते हैं छोटे बच्चे

हर दिन नाला पार करके पढ़ने के लिए जाते हैं छोटे बच्चे

कई बार की है शिकायत

लोगों को रोजमर्रा जैसी चीजों के लिए परेशान होना पड़ता हैं. खाने-पीने तक का सामान भी नहीं पहुंच पा रहा है और लोगों को आटा चक्की पर भी जाना दूभर हो गया है. ऐसे में वार्डवासी कई बार नगर पालिका सीएमओ,कलेक्टर, एसडीएम को आवेदन भी दे चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिले के आला अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी आज तक इस बस्ती के लोगों की समस्या हल नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें :- भ्रष्टाचार की बाढ़ में बह गई दो माह पहले बनी पुलिया! विधायक निधि के लगे थे 15 लाख रुपये

नाले को रोज करना पड़ता है पार

इस बस्ती में बना यह नाला लोगों की सबसे बड़ी समस्या बना हुआ है. इसमें पानी भरा होने के चलते तीन से चार फिट पानी से लोगों को हर दिन पार करना पड़ता है. इसमें स्कूल जाने वाले बच्चे सबसे ज्यादा परेशान होते हैं और उनको जान जोखिम में डालकर पढ़ने जाना पड़ता है. उनके साथ कभी भी कोई अनहोनी घटना घटित होने का अंदेशा बना रहता है, जिससे उनके परिजन बेहद चिंता में रहते हैं. मामले को लेकर कोई भी अधिकारी खुलकर बात करने से बच रहा है.

ये भी पढ़ें :- Nepal PM KP Sharma: केपी शर्मा ओली ने PM पद से दिया इस्तीफा, लगातार चल रहे हिंसक प्रदर्शन के बाद हालात बेकाबू

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close