विज्ञापन

Nishad Sammelan: उज्जैन में आयोजित होने वाले निषाद सम्मेलन के सियासी मायने क्या, सीएम यादव के कार्यक्रम को लेकर लगाए जा रहे ये कयास

Nishad Sammelan Ujjain: उज्जैन में आयोजित होने वाले निषाद सम्मेलन में इस बार सीएम मोहन यादव भी शामिल होने वाले है. उनकी मौजूदगी को लेकर कई सारे राजनीतिक कयास लगाए जा रहे हैं.

Nishad Sammelan: उज्जैन में आयोजित होने वाले निषाद सम्मेलन के सियासी मायने क्या, सीएम यादव के कार्यक्रम को लेकर लगाए जा रहे ये कयास
उज्जैन में सीएम मोहन यादव होंगे निषाद सम्मेलन में शामिल

Ujjain News in Hindi: निषाद सम्मेलन (Nishad Sammelan) हर वर्ष होता है. लेकिन, शनिवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है. वजह, यहां हो रहे सम्मेलन में पहली बार सीएम डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) का शामिल होना है. दरअसल, केवट समाज के भगवान माने जाने वाले निषाद राज की जयंती हर साल मनाई जाती है. उज्जैन में राष्ट्रीय मछुआ दिवस पर 10 जुलाई को यह आयोजन होना था. लेकिन, सीएम डॉ. मोहन यादव की व्यस्तता की वजह से दो बार तारीख बदली गई और अब राज्य स्तरीय निषाद राज सम्मेलन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम 12 जुलाई दोपहर 1.30 बजे कालिदास अकादमी में तय हो गया.

कई बार बदला गया डेट

सीएम के कारण सम्मेलन की तारीख बदलने के बाद इसे कुछ समय बाद होने वाले बिहार चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. कयास लगाए जा रहे है कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से करीब 45 सीटों पर निषाद और मांझी जातियों के लोग निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं. माना जा रहा है कि निषादराज सम्मेलन बिहार के निषाद-मांझी समाज को साधने के लिए किया जा रहा है. इसलिए सीएम यादव इस कार्यक्रम में मछुआ समुदाय के गौरवशाली इतिहास का जिक्र करेंगे. वे भगवान राम से जुड़ी कथाओं का उल्लेख कर उनके नाम पर कई कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा कर सकते है.

ये भी पढ़ें :- रीवा में पीएम आवास योजना की बड़ी सौगात, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने 1736 हितग्राहियों को सौंपीं घरों की चाबी

इन घोषणाओं की तैयारी

प्रशासन के अनुसार, कार्यक्रम में सीएम यादव 22.65 करोड़ रुपये की लागत के 453 स्मार्ट फिश पार्लर, 40 करोड़ रुपये में बन रहे अत्याधुनिक अंडर वाटर टनल, एक्वा पार्क, 91.80 करोड़ रुपये की लागत से इंदिरा सागर जलाशय में 3060 केजेएस के माध्यम से मत्स्य उत्पादन से वृद्धि एवं रोजगार सृजन का वर्चुअल भूमि पूजन करेंगे. वहीं, 430 मोटरसाइकिल विद आइस बॉक्स स्वीकृति पत्र एवं 100 यूनिट्स का वितरण, फीड मील के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र एवं उत्कृष्ट कार्य कर रहे मछुआरों एवं मत्स्य सहकारी समितियों को पुरस्कृत करेंगे.

ये भी पढ़ें :- MP में भी कमाल होता है ! एक घंटे में अफसर खा गए 12kg ड्राय फ्रूट्स, 30kg नमकीन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close