Nikita Porwal Femina Miss India : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) की रहने वाली निकिता पोरवाल (Nikita Porwal) ने 'फेमिना मिस इंडिया 2024' का खिताब जीतकर पूरे देश का नाम रोशन किया है. उनकी इस कामयाबी पर उनके घर बधाई देने वालों की भीड़ लग गई है. बता दें कि निकिता का जन्म और पढ़ाई-लिखे सब कुछ महाकाल (Mahakaal) की नगरी उज्जैन में हुई है. निकिता पोरवाल की इस सफलता पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने भी उनकी सरहाना करते हुए मान बढ़ाया है. इसके साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) और संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी (Dharmendra Singh Lodhi) ने भी निकिता को जीत की बधाई दी है. महाकाल की नगरी उज्जैन से मिस इंडिया का ताज पहनने वाली निकिता ने अपनी मेहनत और लगन से इस मुकाम को हासिल किया है.
CM यादव ने दी बधाई
मालूम हो कि निकिता ने बुधवार रात मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया. उज्जैन की रहने वाली निकिता अब मिस वर्ल्ड में देश को रिप्रेजेंट करेंगी. CM यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट करते हुए कहा "मध्य प्रदेश के उज्जैन की बेटी निकिता पोरवाल को 'फेमिना मिस इंडिया 2024' का खिताब जीतने पर हार्दिक बधाई! आप मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर देश का मान बढ़ाएं! मेरी ओर से उज्ज्वल भविष्य के लिए खूब सारी शुभकामनाएं. "
संस्कृति मंत्री ने कहा ये
प्रदेश के संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने भी निकिता की सफलता पर गर्व जताते हुए कहा, "निकिता पोरवाल को फेमिना मिस इंडिया 2024 की विजेता बनने पर मेरी ओर से हार्दिक बधाई! आप इसी तरह से आगे भी मध्य प्रदेश का नाम रोशन करती रहें. विश्व स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए आपको मेरी ओर से उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं. "
कमलनाथ ने भी दी बधाई
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी निकिता पोरवाल को बधाई देते हुए कहा, "उज्जैन की बेटी निकिता पोरवाल को 'फेमिना मिस इंडिया 2024' बनने पर हार्दिक बधाई! आपकी इस महान उपलब्धि पर पूरे प्रदेश वासियों को गर्व है. आपको आगे के सफर के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
पढ़ने के लिए क्लिक करें :
Miss India 2024 : कौन है उज्जैन की निकिता जिन्होंने जीता मिस इंडिया का ख़िताब ?