विज्ञापन

Train Table 2025: 1 जनवरी से बदल जाएगा इन ट्रेनों का समय, यहां देखें शेड्यूल

New Train Table 2025: भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों के ठहराव में बढ़ोतरी हुआ है. यह 1 जनवरी, 2025 से लागू होगा. ऐसे में यहां जानें कौन सी ट्रेन कितने समय तक किस स्टेशन पर रुकेगी.

Train Table 2025: 1 जनवरी से बदल जाएगा इन ट्रेनों का समय, यहां देखें शेड्यूल

Train Timings Changed: भारतीय रेलवे ने भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों के ठहराव में बढ़ोतरी का निर्णय लिया है. यह 1 जनवरी, 2025 से लागू हो जाएगा. इसके तहत मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव को 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट कर दिया गया है. रेलवे ने यह फैसला जबलपुर मंडल के मदन महल स्टेशन पर ब्रेकडाउन के कारण लिया है.

दरअसल, ब्रेकडाउन के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है. अप और डाउन दोनों रेल लाइनों पर ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया. इसके कारण कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है. वहीं यात्रियों को परेशानी ना हो इसके लिए भोपाल मंडल में आठ ट्रेनों के ठहराव के समय को बढ़ा दिया गया है. 

भोपाल मंडल में आठ ट्रेनों के ठहराव में बदलाव

1. बैंगलोर-नई दिल्ली एक्सप्रेस (12627)- इस ट्रेन का भोपाल स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट कर दिया गया है.

2. इंदौर-बरेली साप्ताहिक एक्सप्रेस (14319)- बीना स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया गया है.

3. बरेली-इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस (14320) - बीना स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट कर दिया गया है.

4. गांधी नगर कैपिटल-वाराणसी एक्सप्रेस (22468)- बीना स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया गया है.

5. शालीमार-भुज एक्सप्रेस (22830)- ये ट्रेन बीना स्टेशन पर10 मिनट रुकेगी. 

6. कामाख्या-डा. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस (19306)- बीना स्टेशन ये ट्रेन 10 मिनट तक रुकेगी.

7. जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस (12181)- इस ट्रेन का गुना स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया गया है.

8. अजमेर–जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस (12182)- ये ट्रेन  गुना स्टेशन 10 मिनट तक रुकेगी.

ये भी पढ़े: नीमच में कमाल का बुजुर्ग किसान! 5 बीघा जमीन पर किस सब्जी से कमा रहें हैं 15 लाख सालाना?

यह ट्रेन रहेगी प्रभावित

रीवा-भोपाल ट्रेन (22146)- ये ट्रेन कटनी से सागर-बीना जाएगी.

धनबाद- श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर दीक्षाभूमि एक्सप्रेस (11046)- ये ट्रेन कटनी से होकर बीना-इटारसी जाएगी.

दानापुर-मनमाड एक्सप्रेस स्पेशल (01154)- ये ट्रेन कटनी से होकर बीना-इटारसी जाएगी.

ये भी पढ़े: जबलपुर के किसान ने खेती में लगाया ऐसा दिमाग! इस बीज से सलाना हो रही इतने लाख की कमाई

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close