विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2025

पत्नी से छेड़छाड़ करता था चाचा, भतीजे ने उतारा मौत के घाट

Madhya Pradesh Hindi News: टीकमगढ़ में 12 अप्रैल को हुई अधेड़ की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बताया कि भतीजे ने चाचा की हत्या की है. उसका कहना है कि चाचा भतीजे की पत्नी से छेड़छाड़ करता था.

पत्नी से छेड़छाड़ करता था चाचा, भतीजे ने उतारा मौत के घाट
Meta AI

टीकमगढ़ जिले के जतारा पुलिस थाने के उदयपुरा गांव में हुए हत्याकांड का पुलिस सोमवार को खुलासा कर दिया. पुलिस ने बताया कि भतीजे ने ही अपने सगे चाचा की सब्बल मार कर हत्या की थी. आरोप था कि चाचा उसकी पत्नी से छेड़छाड़ करता था. बार-बार परेशान होकर भतीजे ने चाचा की हत्या कर दी. पुलिस को जब आरोपी नहीं मिला तो आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.

इस अंधे हत्याकांड का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने पुलिस की 7 टीमों का गठन किया था. फिंगर प्रिंट के निशान, साइबर सेल और संदेहियों से पूंछताछ करने के बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंची. मामले के खुलासे में थाना प्रभारी जतारा निरी रविभूषण पाठक की अहम भूमिका रही.

सब्बल मारकर की हत्या

12 अप्रैल की रात जतारा थाना क्षेत्र के उदयपुरा गांव में घनेंद्र ने अपने साथी के साथ मिलकर अपने चाचा तुलाराम प्रजापति (45) की सिर पर लोहे का सब्बल मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद फरार हो गए. हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस की 7 टीमों ने आसपास के लोगों से पूछताछ की. इसके अलावा एफएसएल साइबर टीम द्वारा इकट्ठे किए सबूतों के आधार पर की जांच से कई आरोपियों को उदयपुरा गांव से गिरफ्तार किया.

आरोपियों पर पहले से दर्ज हैं कई मुकदमे

पुलिस ने बताया कि आरोपी घनेन्द्र पर हत्या, हत्या के प्रयास, मारपीट, अवैध हथियार रखने सहित कुल 6 मामले पहले से ही दर्ज हैं. इसी तरह आरोपी सियाराम पर मारपीट और गंभीर धाराओं के 3 मामले भी दर्ज हैं. पुलिस ने हत्या में प्रयोग किए एक कुश (लोहे का छोटा सब्बल एवं हथियार), एक मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है.

ये भी पढ़ें- 9 पत्नियां छोड़कर भागीं और 10वीं की हत्या कर दी, इसके पीछे की वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close