
टीकमगढ़ जिले के जतारा पुलिस थाने के उदयपुरा गांव में हुए हत्याकांड का पुलिस सोमवार को खुलासा कर दिया. पुलिस ने बताया कि भतीजे ने ही अपने सगे चाचा की सब्बल मार कर हत्या की थी. आरोप था कि चाचा उसकी पत्नी से छेड़छाड़ करता था. बार-बार परेशान होकर भतीजे ने चाचा की हत्या कर दी. पुलिस को जब आरोपी नहीं मिला तो आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.
इस अंधे हत्याकांड का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने पुलिस की 7 टीमों का गठन किया था. फिंगर प्रिंट के निशान, साइबर सेल और संदेहियों से पूंछताछ करने के बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंची. मामले के खुलासे में थाना प्रभारी जतारा निरी रविभूषण पाठक की अहम भूमिका रही.
सब्बल मारकर की हत्या
12 अप्रैल की रात जतारा थाना क्षेत्र के उदयपुरा गांव में घनेंद्र ने अपने साथी के साथ मिलकर अपने चाचा तुलाराम प्रजापति (45) की सिर पर लोहे का सब्बल मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद फरार हो गए. हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस की 7 टीमों ने आसपास के लोगों से पूछताछ की. इसके अलावा एफएसएल साइबर टीम द्वारा इकट्ठे किए सबूतों के आधार पर की जांच से कई आरोपियों को उदयपुरा गांव से गिरफ्तार किया.
आरोपियों पर पहले से दर्ज हैं कई मुकदमे
पुलिस ने बताया कि आरोपी घनेन्द्र पर हत्या, हत्या के प्रयास, मारपीट, अवैध हथियार रखने सहित कुल 6 मामले पहले से ही दर्ज हैं. इसी तरह आरोपी सियाराम पर मारपीट और गंभीर धाराओं के 3 मामले भी दर्ज हैं. पुलिस ने हत्या में प्रयोग किए एक कुश (लोहे का छोटा सब्बल एवं हथियार), एक मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है.
ये भी पढ़ें- 9 पत्नियां छोड़कर भागीं और 10वीं की हत्या कर दी, इसके पीछे की वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान