विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2024

Negligence :  यमराज बन गया हाइवे पर खड़ा ये ट्रक, आखिर कब तक चलेगी ऐसी लापरवाही ?

Road Accident Gwalior : सड़क किनारे खड़े वाहन आए दिन बड़े हादसे की वजह बन रहे हैं, वहीं ग्वालियर (Gwalior) में ऐसी लापरवाही (Negligence) तीन बाइक सवार दोस्तों की जान पर भारी पड़ी. बता दें, तीन बाइक सवार दोस्त सड़क पर खड़े ट्रक से भिड़ गए. इस दौरान एक की मौत हो गई है. वहीं, दो गंभीर रूप से घायल हैं. 

Negligence :  यमराज बन गया हाइवे पर खड़ा ये ट्रक, आखिर कब तक चलेगी ऐसी लापरवाही ?
Negligence : National हाइवे पर खड़े ट्रक से भिड़ गए तीन बाइक सवार, एक की मौत, दो दोस्तों की हालत गंभीर.

Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में तीन दोस्त सड़क हादसे का शिकार हो गए. इस रोड एक्सीडेंट (Road Accident) की खबर लगते ही प्रभावित युवकों के परिजनों के बीच हड़कंप मच गया. दरअसल बीते दिन ग्वालियर में एक दर्दनाक हादसे में हाइवे पर पंचर खड़े ट्रक से बाइक भिड़ने से तीन दोस्त गंभीर घायल हो गए, जिसमें इलाज के दौरान एक घायल छात्र की मौत हो गई है, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को पकड़ लिया, लेकिन चालक फरार हो गया. घायल और मृतक पिताम्बरा मंदिर से लौट कर भिंड जा रहे थे.

दरअसल भिंड के दबोह निवासी 22 वर्षीय विशाल शाक्य अपने साथी रवि कुशवाह और गौरव शाक्य के साथ पीतांबरा पीठ पर दर्शन करने गए थे, और तीनों बाइक से लौट रहे थे. देर रात महाराज पुरा थाना क्षेत्र के भिंड रोड बैहटा पुलिस चौकी के पास उनकी बाइक हाइवे पर पंचर खड़े ट्रक नंबर UP75 AT-9189 से भिड़ गई.

ये भी पढ़ें- MP News : सड़क पर शव रखकर परिजनों ने किया चक्काजाम, Bulldozer एक्शन की उठा दी मांग

घायल गौरव शाक्य ने दम तोड़ दिया

हादसे में तीनों छात्रों के सिर पर गंभीर चोट आई है. घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी और तीनों को हॉस्पिटल पहुंचाया है, यहां इलाज के दौरान घायल गौरव शाक्य ने दम तोड़ दिया है, जबकि विशाल और रवि की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा का कहना है कि हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दो घायल हैं. लापरवाही से सड़क पर पंचर ट्रक छोड़ने वाले चालक की तलाश की जा रही है, ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है.

ये भी पढ़ें-  Road Accident:  टक्कर के बाद रिवर्स दौड़ने लगी कार, बाल-बाल बच गई इतनी जिंदगियां

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close