विज्ञापन

नशे में धुत ASI ने कार से बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, चार घायल, SP ने किया सस्पेंड

Big Accident: नीमच में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक ASI ने कार से बाइक सवारों को रौंद दिया है. इस घटना में एक की मौत हो गई है. जबकि चार लोग घायल हैं. 

नशे में धुत ASI ने कार से बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, चार घायल, SP ने किया सस्पेंड

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के जावद-नीमच मार्ग पर शुक्रवार की शाम को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जावद थाने में पदस्थ एएसआई मनोज यादव ने अपनी कार से दो बाइकों को टक्कर मार दी. हादसा भरभड़िया घाटी पर हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

जानकारी के अनुसार एएसआई मनोज यादव नशे की हालत में जावद से नीमच की ओर जा रहा था. उनकी कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रही दो बाइकों में जा घुसी. हादसे में बाइक सवार दशरथसिंह पिता शंभूसिंह, जो ज्ञानोदय आईटीआई में कर्मचारी थे, की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

वहीं ललिता पति दशरथ राठौर (35 वर्ष), जया पिता दशरथ राठौर (6 वर्ष), हर्षित पिता दशरथ राठौर (10 वर्ष) निवासी रूपारेल जावद और भोपालसिंह पिता नारायणसिंह (44 वर्ष) निवासी अठाना घायल हो गए. इनमें ललिता और हर्षित की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें उदयपुर रेफर किया गया है.

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को आरोपी की कार से शराब की बोतलें और गिलास मिले. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एएसआई मनोज यादव नशे में धुत था और लापरवाही से वाहन चला रहा था.घटना की रिपोर्ट घायल भोपालसिंह की शिकायत पर दर्ज की गई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 106ए(1), 281 और 125 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है.इस मामले में नीमच एसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि फरार आरोपी एएसआई को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम रवाना कर दी गई है. प्रारंभिक जांच में उसकी लापरवाही और नशे की पुष्टि होने पर उसे निलंबित (सस्पेंड) कर दिया गया है. वहीं, घायलों के उपचार के लिए पुलिस द्वारा हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है. 

ये भी पढे़ं SIR सर्वे को लेकर विरोध शुरू…मनीष बोले- जल्दबाजी में हो रहे सर्वे से एक लाख लोग होंगे वोटर लिस्ट से बाहर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close