विज्ञापन
This Article is From May 09, 2024

MP News: मंडी के सुरक्षाकर्मियों ने दिखाई गुंडागर्दी, किसान ने रिश्वत नहीं दी, तो फोड़ दिया सिर...मुकदमा दर्ज

Madhya Pradesh: बताया जा रहा है कि विवाद तब शुरु हुआ जब जावद तहसील के हनुमंतिया गांव का किसान दीपक धाकड़ अपनी लहसुन की उपज मंडी में लेकर आया था. मुख्य गेट पर भीड़ होने चलते किसान ने दूसरे रास्ते से अपना वाहन मंडी में प्रवेश करवा दिया. आरोप है कि जिसके ऐवज में मंडी के गार्डों ने किसान से खर्चे पानी के नाम पर पैसो की मांग की.

MP News: मंडी के सुरक्षाकर्मियों ने दिखाई गुंडागर्दी, किसान ने रिश्वत नहीं दी, तो फोड़ दिया सिर...मुकदमा दर्ज
Madhya Pradesh News: किसान के साथ सुरक्षाकर्मियों ने की मारपीट

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की सबसे बड़ी मसाला और औषधि उपज मंडी कहे जाने वाली नीमच (Neemuch) की कृषि उपज मंडी में सुरक्षाकर्मियों की गुंडागर्दी दिखाई दी. यहां एक किसान के साथ मंडी के सुरक्षाकर्मियों ने जमकर मारपीट कर दी. जिसमें किसान गंभीर रूप से घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि मंडी के सुरक्षाकर्मियों ने किसान को लाठी - डंडों से बुरी तरह से पीटा है. जिससे उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोटें आईं हैं.

हंगामें की सूचना पर पहुंचा प्रशासन

किसान के कपड़े भी फट गए है. मारपीट के बाद मंडी में हंगामा हो गया और हो रही नीलामी को रोक दिया गया. वहीं हंगामे की सूचना पर तहसीलदार संजीव मालवीय, थाना प्रभारी सौरभ शर्मा, मंडी सचिव उमेश बसेड़िया शर्मा, पुलिस सहित मंडी के अधिकारी - कर्मचारी मौके पर पहुंचे गए. साथ किसान की शिकायत पर मारपीट करने वाले चारों सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया. इस मामले में पुलिस ने भी प्रकरण दर्ज किया है.

किसान के साथ की मारपीट 

बताया जा रहा है कि विवाद तब शुरु हुआ जब जावद तहसील के हनुमंतिया गांव का किसान दीपक धाकड़ अपनी लहसुन की उपज मंडी में लेकर आया था. मुख्य गेट पर भीड़ होने चलते किसान ने दूसरे रास्ते से अपना वाहन मंडी में प्रवेश करवा दिया. आरोप है कि जिसके ऐवज में मंडी के गार्डों ने किसान से खर्चे पानी के नाम पर पैसो की मांग की, जिस पर किसान ने पैसे देने से इनकार कर दिया. जिसके बाद मंडी के चार सुरक्षाकर्मियों ने किसान की लाठी - डंडों से पिटाई कर दी. जिससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद मंडी में हंगामा हो गया. मौके पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी और मंडी के कर्मचारी भी पहुंचे. काफी देर तक हंगामा होता रहा. इसके चलते करीब चार घंटे तक मंडी का नीलामी कार्य बाधित रहा. फिलहाल मंडी प्रशासन ने आरोपी सुरक्षा कर्मियों को निलंबित कर दिया है. साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. वहीं पीड़ित किसान की शिकायत पर पुलिस ने भी मारपीट का प्रकरण भी दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें 10वीं की टॉपर बिटियाः पिता टेलर, बेटी ने छत्तीसगढ़ में नाम कर लिया, सिमरन सिब्बा की कहानी पढ़िए

ये भी पढ़ें MP News : देवास जिला जेल में पैसों का बड़ा खेल ! कैदी से वसूली के बाद भी मारपीट के लगे आरोप, हुए और भी कई खुलासे  

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close