
Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश के नीमच जिले में प्रशासन ने 17 बीघा सरकारी जमीन से बुधवार सुबह अवैध कब्जा हटाया है. भूमाफियाओं ने सरवानिया महाराज क्षेत्र में खेड़ापति बालाजी के पास जावी रोड पर जमीन पर कब्जा कर रखा था. जमीन की कीमत करीब 8 करोड़ रुपये आंकी गई है. जिला प्रशासन को शिकायतें मिली थीं कि हकीम, तालिम हुसैन, सागरमल और मोहनलाल ने इस जमीन पर अवैध निर्माण कर कब्जा कर रखा है.

शिकायतों की जांच के बाद प्रशासन ने कार्रवाई की योजना बनाई. बुधवार तड़के सुबह 5 बजे एसडीएम प्रीति संघवी के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची. कार्रवाई करने के दौरान तहसीलदार नवीन गर्ग, थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा, चौकी प्रभारी श्याम कुमावत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अब्दुल रऊफ खान, राजस्व निरीक्षक, पटवारी, नगर परिषद का अमला और 150 पुलिसकर्मी शामिल रहे.

जमीन पर खोदी गई खाई
कब्जा हटाने के बाद जमीन पर खाई खोदी गई, ताकि दोबारा अतिक्रमण न हो सके. प्रशासन ने साफ किया है कि शासकीय भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का समर्थन किया और उम्मीद जताई कि आगे भी इसी तरह की तत्परता दिखाई जाएगी.