विज्ञापन

पहला अनोखा मामला...डामर टैंक में छिपा कर 486 किलो डोडाचूरा की हो रही थी तस्करी, पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़

MP Crime News: नीमच में पुलिस ने डोडा तस्करी का पर्दाफाश किया है. डामर टैंक के अंदर 486 किलो डोडाचूरा मिला है. दावा है प्रदेश में इस तरह का पहला मामला है. 

पहला अनोखा मामला...डामर टैंक में छिपा कर 486 किलो डोडाचूरा की हो रही थी तस्करी, पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश का नीमच जिला अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा अफीम तस्करी के लिए जाना जाता है. यहां बड़े पैमाने पर अफीम का उत्पादन होता है, इसके चलते यहां से देश में मादक पदार्थों की तस्करी बड़े पैमाने पर होती है. वहीं पुलिस भी इन तस्करों के खिलाफ नकेल कसने में लगी हुई है. इन दिनों नीमच जिले की पुलिस ने तस्करों की नाक में दम कर रखा है.

ऐसे किया जब्त

नशा मुक्ति अभियान के तहत नीमच सिटी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 486 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जब्त किया है. साथ ही एक कमांडर जीप, एक डामर टैंक और एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. एसपी अंकित जायसवाल के निर्देश पर थाना प्रभारी विकास पटेल ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. 19 जुलाई को मुखबिर से सूचना पर सिटी थाना पुलिस ने नीमच-मनासा रोड पर नाकाबंदी कर एक कमांडर जीप क्रमांक आरजे 09 सी 2014 के पीछे टोचन कर ले जाए जा रहे डामर टैंक टोचन को रोका.तलाशी के दौरान डामर टैंक के अंदर 486 किलो डोडाचूरा मिला.

दावा किया जा रहा है कि प्रदेश का यह पहला मामला है जब अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के लिए तस्करों ने इस तरह रोड बनाने वाले डामर टैंकर का प्रयोग किया है. 

मामले में पुलिस ने मौके से आरोपी सुरेश पिता कारुलाल भील, निवासी ग्राम नेवड़, को गिरफ्तार किया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है. पुलिस ने NDPS ACT की धारा 8/15 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें 1 करोड़ 18 लाख के इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर, कलेक्टर को किडनैप करने वाला भी शामिल 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close